India vs Oman Match Prediction, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला भारत और ओमान के बीच शुक्रवार, 19 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि टी20I में इन दोनों ही टीमों की टक्कर आज तक नहीं हुई है। बात करें अगर टी20 एशिया कप में इनके प्रदर्शन की तो भारतीय टीम ग्रुए-ए में अब तक अपने दोनों ही मुकाबले जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं ओमान की टीम ने भी अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ और सिर्फ हार मिली। वो सुपर-4 की रेस से बाहर हो गए हैं।
IND vs OMN: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 समय - 08:00 PM IST वेन्यू - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi Pitch Report
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम एक ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है। जान लें कि इस मैदान पर अब तक 95 टी20I मैच खेले गए हैं जिसमें से 51 रन चेज़ और 44 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 137 रन रहा है।
IND vs OMN T20 Head To Head Record
कुल - 00 भारत - 00 ओमान - 00
IND vs OMN, Asia Cup 2025: Where to Watch?
टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।
IND vs OMN, Asia Cup 2025: Player to Watch Out For
भारत की टीम से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव स्टार प्लेयर हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर ओमान की टीम की तो जतिंदर सिंह, आमिर कलीम और शाह फैसल अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं।
India vs Oman Probable Playing XI
India Probable Playing XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Oman Probable Playing XI: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
India vs Oman Today#39;s Match Prediction
एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में भारत की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
IND vs OMN Match Prediction, IND vs OMN Pitch Report, IND vs OMN Predicted XIs, Asia Cup 2025, Today#39;s Match IND vs OMN, IND vs OMN Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, India vs Oman
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
Health Tips: इन बीमारियों के मरीजों को नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन
चावल या रोटी, रात को क्या खाना चाहिए?
खाली पेट 2 लहसुन की कलियाँ: दुगुनी रफ्तार से भागेंगी बीमारियाँ
भोपाल में नाबालिग और महिला की अनोखी प्रेम कहानी
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी` बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा