टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 4 ओवरों के खेल तक बगैर कोई विकेट गंवाए 16 रन बना चुकी थी।
मारिजैन कप्प के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विश्मी गुनारत्ने ने चौका लगाया, जिसके बाद अगली दो बॉल डॉट रहीं। चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज को एक रन लेने के दौरान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बाएं घुटने में चोट लग गई। विश्मी काफी दर्द में नजर आ रही थीं। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे। इस दौरान विश्मी बमुश्किल हिल पा रही थीं। आखिरकार, उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
सह-मेजबान श्रीलंकाई टीम घरेलू मैदान पर इस अहम मुकाबले में जीत हासिल करने की उम्मीद करेगी। इस टीम ने अब तक चार मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है।
वहीं, साउथ अफ्रीका ने चार में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। यह टीम जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है।
साउथ अफ्रीका की निगाहें जीत के साथ सेमीफाइल में पहुंचने पर हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी।
वहीं, साउथ अफ्रीका ने चार में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। यह टीम जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरी ओर, लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, मसबत क्लास और नॉनकुलुलेको म्लाबा को शामिल किया गया है।
Article Source: IANSYou may also like
दीपावली के बाद युद्धस्तर पर शुरू होंगे हल्द्वानी एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य
त्योहारों पर भीड़ के मद्देनजर पूसीरे विभिन्न मार्गों पर चला रहा 48 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल,` कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट को तमंचा दिखाकर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
खेत किनारे बिछाये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग