अगली ख़बर
Newszop

ENG vs SA: Phil Salt की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को चखाया करारी हार का स्वाद, 146 रन से जीता दूसरा T20I

Send Push
image

England vs South Africa, 2nd T20I Highlights: फिल सॉल्ट (Phil Salt) औऱ जोस बटलर (Jos Buttler) की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही और फिल सॉल्ट-जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 126 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम को पहला झटका बटलर के रूप में लगा, जिन्होंने 30 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और सात छक्के जड़े।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

सॉल्ट ने एक छोर से तूफानी पारी खेलना जारी रखा और अपना चौथा टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया। बटलर 60 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 8 छक्के आए। सॉल्ट ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इसके अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके साथ ही इंग्लैंड दुनिया की तीसरी टीम बनी जिसने टी-20 इंटरनेशनल में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। कप्तान एडेन मार्करम टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 20 गेंदों में 41 रन बनाए। इसके अलावा ब्योर्न फोर्टुइन ने 32 रन, ट्रिस्टन स्टब्स औऱ डोनो। वन फरेरा ने 23-23 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 3, सैम कुरेन, लियाम डॉसन औऱ विल जैक्स ने 2-2 विकेट और आदिल रशीद ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच 14 सितंबर (रविवार) को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें