-md.jpg)
India vs West Indies 1st Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Test Record) ने गुरुवार (2 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, उन्होंने जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही बुमराह ने खास रिकॉर्ड बना दिए।
भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट
लेन भारत में बुमराह का 50वां टेस्ट शिकार बने। इसके साथ ही बुमराह भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 पारियों में यह मुकाम हासिल कर पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी की। बता दें कि बुमराह ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड में भी 50-5- टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं।
Fastest to 50 Test wickets in India by Indian fast bowlers (by innings) 24* - Jasprit Bumrah 24 - Javagal Srinath 25 - Kapil Dev 27 - Ishant Sharma 27 - Mohammed Shami pic.twitter.com/Zfr8mdMNQu
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) October 2, 2025जडेजा को पछाड़ा
बतौर भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट हासिल करने के मामले में बुमराह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने अभी तक 254 पारियों में 147 बार बल्लेबाज को बोल्ड किया है। इस लिस्ट मे उन्होंने रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 427 पारी में 145 बार खिलाड़ियों को बोल्ड किया। अनिल कुंबले (186 ) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Most Bowled Wickets taken by Indians in International cricket 186 - Anil Kumble (499 Inns) 167 - Kapil Dev (448 Inns) 151 - Ravichandran Ashwin (379 Inns) 147* - Jasprit Bumrah (254 Inns) 145 - Ravindra Jadeja (427 Inns) pic.twitter.com/EoxR07m8Ka
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) October 2, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि पहली पारी में भारतीय टीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
You may also like
शिमला में दशहरे की धूम, मुख्यमंत्री ने जाखू में किया पुतला दहन
भारत-चीन के बीच अक्टूबर अंत तक डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू होंगी: विदेश मंत्रालय
पंडित छन्नूलाल मिश्र का संगीत ईश्वर से जोड़ देता था : डॉ. सोमा घोष
AFG vs BAN 1st T20I: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
'कांतारा: चैप्टर 1' ने मेरी जिंदगी को नई दिशा दी : रुक्मिणी वसंत