
India vs Oman, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला ओमान के खिलाफ शुक्रवार, 19 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेलेगी। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है और ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह या दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
अगर जसप्रीत बुमराह ये मुकाबला नहीं खेलते तो ऐसे में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए 26 वर्षीय अर्शदीप टीम की पहली पसंद होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये युवा तेज गेंदबाज़ अब तक देश के लिए 63 टी20 मैचों में 99 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है। वो भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
बात करें अगर हर्षित राणा की तो इस 23 साल के तेज गेंदबाज़ ने भी टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। उन्होंने IPL जैसे टूर्नामेंट में लगातार अपनी गेंदबाज़ी से अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगहबनाईहै। वो देश के लिए अब 1 टी20I में 3 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 टेस्ट में 4 विकेट और 5 वनडे में 10 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें टी20 एशिया कप 2025 के किसी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिलता है या नहीं।
फिलहाल ये जान लीजिए कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया, पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है जहां वो अब तक अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है। यही वज़ह है वो ओमान के साथ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप के लिए भारत का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
You may also like
मिर्गी के सबसे आसान 20` रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे
PM मोदी को जन्मदिन पर गुजरात से मिली गुड न्यूज, मां हीराबेन सरोवर का हुआ लोकार्पण, जानें कहां हुआ निर्माण?
सफेद बालों को 3 दिन में जड़ से काला कर देगा यह 2 रुपये का चमत्कारी नुस्खा!
BJP के अभियान में 'कांग्रेस विधायक' ने उठाए तसले, नौकरशाहों ने दिया अपना खून और DM ने सड़कों पर चलाए फावड़े
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई अदालत ने वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक की संपत्ति कुर्क की