India vs England 3rd Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बतौर भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। चायकाल के बाद तीसरे सत्र की पहली गेंद पर ओली पोप को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर जहीर को पीछे छोड़ दिया। जडेजा अब 611 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए 361 इंटरनेशनल मुकाबलों में यह कारनामा किया है। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट लिया। बता दें कि टेस्ट जडेजा का बेस्ट फॉर्मेट है, उन्होंने अभी तक 83 मैच में 326 विकेट लिए हैं। जडेजा ने 15 बार पारी में पांच विकेट औऱ तीन बार मैच में दस विकेट लिए हैं। बतौर भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। जिन्होंने 30.06 की औसत से 953 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट लिए और टेस्ट में 37 बार पारी में पांच विकेट और आठ बार मैच में दस विकेट लिए हैं। JADEJA ENTERS THE TOP 5 Most International Wickets by Indians: 956 - Anil Kumble (501 Inns) 765 - Ravichandran Ashwin (379 Inns) 711 - Harbhajan Singh (444 Inns) 687 - Kapil Dev (448 Inns) 611* - Ravindra Jadeja (422 Inns) 610 - Zaheer Khan (379 Inns) 551 - Javagal… pic.twitter.com/c4SgZDNWrr — All Cricket Records (@Cric_records45) July 11, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreजहीर के नाम 309 इंटरनेशनल मैच में 31.14 की औसत से 610 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 87 रन देकर 7 विकेट रहा है। इस दौरान उन्होंने 12 बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 13 विकेट एशिया इलेवन के लिए खेले गए छह मुकाबलों में लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा।
You may also like
प्राणः खलनायकी ऐसी कि पर्दे पर देखते ही लोग देते थे गालियां और बद्दुआएं
भगवंत मान ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा कि विदेश मंत्रालय को जारी करना पड़ा बयान
Naresh Meena को मिली राहत तो वकील फतेहराम मीणा की आंखें हो गई नम, देखिये वायरल VIDEO
विवाहिता का शव कमरे में मिला, चेहरे पर घिसटने के निशान, मायकेवालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
केंद्र सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 1,345 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना बना रही