मुंबई इंडियंस(MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) के खिलाफ शानदार 73 रन की पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। मैच के बाद सूर्या ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी पत्नी देविशा शेट्टी(Devisha Shetty) संग ट्रॉफी के साथ दिखे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कहती हैं कि वो हर ट्रॉफी घर लाते हैं, बस प्लेयर ऑफ द मैच की नहीं।
मुंबई इंडियंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव फिर से चमके। उन्होंने 43 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को 180 रन तक पहुंचाया, जो बाद में जीत का स्कोर साबित हुआ। मुंबई के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह, मिशेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली की पारी को तहस-नहस कर दिया और टीम को 59 रन से बड़ी जीत दिलाई।
सूर्या को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आए। वीडियो में सूर्या कहते हैं, बीवी ने कहा सब ट्रॉफियां तो ले आते हो, लेकिन मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी कभी नहीं लाते। तो लो जी, अब ये भी ले आया इस लाइन पर फैन्स फिदा हो गए और वीडियो वायरल हो गया।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
इस मैच में यहसूर्यकुमार की सीजन की चौथी फिफ्टी थी और अब वो ऑरेंज कैप की रेस में 583 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
You may also like
RBSE 12th Arts Result 2025 Out: 97.78% छात्र सफल, लड़कियों ने फिर मारी बाजी!
Mission: Impossible The Final Reckoning ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाए 51.5 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स की लैवेंडर जर्सी का राज: जानिए क्यों चुना यह खास रंग!
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय का जादुई अंदाज
RUHS CUET 2025: एडमिट कार्ड हुए जारी, ruhscuet2025.com पर ऐसे करें डाउनलोड!