India Likely Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होने वाला है जो कि संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इस साल ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा जिसमें भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। गौरतलब है कि टी20 एशिया कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, PTI की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का टॉप ऑर्डर वैसा ही रहने वाला है जैसा बीते समय में देखने को मिला है। यानी इस पॉजिशन पर एक बार फिर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या नज़र आएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दांवा किया गया है कि भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जिन्होंने देश के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, वो भी भारत के लिए एशिया कप टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। इतना ही नहीं, PTI के अनुसार टीम इंडिया की स्क्वाड में सेंकेड विकेटकीपर ऑप्शन के लिए दो खिलाड़ियों में जंग हैं जो कि कोई और नहीं, बल्कि जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल हैं। बता दें कि जितेश शर्मा ने देश के लिए अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, वहीं ध्रुव जुरेल ने 4 टी20 मैचों में देश की जर्सी पहनी है। ये 24 साल का बल्लेबाज़ इंग्लिश टूर पर इंडियन स्क्वाड का हिस्सा था, जो कि देश के लिए 5 टेस्ट मुकाबले खेल चुका है। Yashasvi Jaiswal and KL Rahul are unlikely to be included in India’s Asia Cup squad pic.twitter.com/hX6E6G52m7 — CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 12, 2025 पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप में टीम इंडिया का उपकप्तान बनने के लिए भी दो खिलाड़ियों के बीच तगड़ी रेस है जिसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल और युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते समय में अक्षर पटेल टी20 फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी निभाते आए हैं, वहीं शुभमन गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है। ये भी जान लीजिए कि एशिया कप के लिए हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा, इन दोनों ही युवा तेज गेंदबाज़ों में से भी किसी एक को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है। एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम Also Read: LIVE Cricket Scoreसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।
You may also like
Aaj ka Rashifal 13 August 2025 : आज का भविष्यफल को मिलेगी सफलता या बढ़ेंगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी