Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 का पहला मुकाबला शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर कुछ बेहद हीखास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में कुसल मेंडिस अगर बांग्लादेश के खिलाफ 24 रनों की पारी खेलते हैं तो वो अपने टी20I करियर में 2,188 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ कुसल परेरा को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड 35 वर्षीय कुसल परेरा के नाम दर्ज है जिन्होंने श्रीलंका के लिए 85 टी20 मैचों में 2,187 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
कुसल परेरा - 85 मैचों की 84 पारियों में 2,187 रन
कुसल मेंडिस - 87 मैचों की 87 पारियों में 2,164 रन
पथुम निसांका - 71 मैचों की 70 पारियों में 2,074 रन
तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैचों की 79 पारियों में 1,889 रन
दासुन शनाका - 111 मैचों की 100 पारियों में 1,537 रन
ये भी जान लीजिए दुबई के मैदान पर कुसल मेंडिस अगर 29 रन बनाते हैं तो वो रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए टी20 एशिया कप के इतिहास पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानागे, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना।
You may also like
सिंह राशि वाले हो जाएं तैयार! 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लाएगा धन-दौलत की बरसात, लेकिन ये खतरा रहेगा सिर पर
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी` मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…
Asia Cup 2025, IND vs PAK: सुपर फोर के मैच नंबर 2 में किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच?
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी विरोधी दल भी देख सकते हैं : सुवेंदु अधिकारी
जुबीन गर्ग के निधन पर असम में तीन दिन का राजकीय शोक, सरसजाई में अंतिम दर्शन