Next Story
Newszop

'उसे कंटेंट चाहिए था..', रिंकू सिंह ने सुनाया पाकिस्तानी फैन के साथ वायरल भिड़ंत का किस्सा, बोले- गुस्सा आ गया था

Send Push
image

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 के महामुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का एक पुराना किस्सा फिर सुर्खियों में है। उन्होंने बताया कैसे साउथ अफ्रीका दौरे पर एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें और सूर्यकुमार यादव को उकसाने की कोशिश की थी। रिंकू का कहना है कि फैन बस lsquo;कंटेंट चाहता था।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल गर्म है। 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस ग्रुप-ए मुकाबले का हर क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा है। इस बीच, टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है, जो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू और सूर्यकुमार यादव के साथ एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उस फैन ने कैमरा ऑन करके उनसे अजीब-अजीब सवाल पूछने शुरू कर दिए थे, जिसमें बार-बार पाकिस्तान टूर को लेकर भड़काने वाली बातें भी शामिल थीं।

सूर्या भले शांत रहे, लेकिन रिंकू का पारा चढ़ गया। अब खुद रिंकू ने न्यूज 24 से बातचीत के दौरान उस वाकय पर बात करते हुए बताया, वो बंदा करीब आकर कैमरा ऑन करके अजीब सवाल पूछ रहा था। उसको बस रिएक्शन चाहिए था, कंटेंट चाहिए था। मैंने बोला भाई, कैमरा तो बंद कर ले। फिर उसने कैमरा बंद किया। लेकिन सच कहूं तो मुझे बहुत गुस्सा आया था।rdquo;

गौरतलब है कि रिंकू अब एशिया कप 2025 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हिस्सा हैं। अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो ये उनका पहला भारत-पाक मैच होगा। टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने अपनी फॉर्म दिखा दी है, यूपी टी20 लीग 2024 में मेरठ मैवरिक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने नाबाद 108 रन जड़ दिए थे, जिसमें 8 छक्के शामिल थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब फैंस को 14 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब दुबई में रिंकू सिंह पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नजर आ सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now