Next Story
Newszop

IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ ने नए खिलाड़ी को दिया मौका, प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद का इम्तिहान

Send Push
image

IPL 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ के लिए युवा गेंदबाज विलियम ओरुर्के को डेब्यू का मौका मिला है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि ट्रेविस हेड और जयदेव उनादकट इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के को डेब्यू का मौका दिया है।

लखनऊ की टीम 11 मैचों में 10 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, लेकिन एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। वहीं हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब देखना होगा कि घरेलू मैदान पर टॉस हारने के बावजूद लखनऊ किस तरह शुरुआत करता है और क्या विलियम ओरुर्के डेब्यू मैच में छाप छोड़ पाएंगे।

टीमें इस मैच के लिए

सनराइजर्स हैदराबाद:अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर्स:मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह। लखनऊ सुपर जाएंट्स:एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, विलियम ओ#39;रूर्के। इम्पैक्ट प्लेयर्स:हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।

Loving Newspoint? Download the app now