
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा हाल में शुरू की गई महिला टी20 क्रिकेट लीग में चक्षिता ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा।
दिल्ली महिला टी20 लीग की सिर्फ पांच पारियों में, चक्षिता ने 57.50 की औसत से 115 रन बनाए। वह तीन मैचों में नाबाद रही। बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने और गैप ढूंढ़ने की उनकी क्षमता ने उन्हें काफी लोकप्रिय और साथी खिलाड़ियों से अलग बनाया।
इस साल की शुरुआत में महिला दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में, चक्षिता को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने साइन किया, और वह इस लीग में अनुबंध पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गईं। यह उपलब्धि उनके युवा करियर में एक बड़ी छलांग है और उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की लीग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
चक्षिता ने गुरुवार को बाल भवन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक कुणाल गुप्ता और अपनी कोच कीर्ति आर्या के साथ फिरोज शाह कोटला मैदान स्थित डीडीसीए कार्यालय का दौरा किया। युवा क्रिकेटर ने उपाध्यक्ष शिखा कुमार से मुलाकात की, जो दिल्ली में महिला क्रिकेट के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जानी जाती हैं।
शिखा कुमार ने चक्षिता की प्रतिभा और जज्बे की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और शीर्ष परिषद की ओर से दिल्ली की सभी होनहार महिला क्रिकेटरों को निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा, "डीडीसीए युवा एथलीटों के लिए अवसर पैदा करने और सही मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
शिखा कुमार ने चक्षिता की प्रतिभा और जज्बे की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और शीर्ष परिषद की ओर से दिल्ली की सभी होनहार महिला क्रिकेटरों को निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआने वाले समय में महिला क्रिकेट में यही काम चक्षिता करते हुए नजर आ सकती हैं।
Article Source: IANSYou may also like
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?
वायरल वीडियो में देखिये आज का अंक ज्योतिष! मूलांक 6 को मिलेगा प्रेम और सम्मान जाने न्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?
बेटी की कमाई खाता है, लोग देते थे ताने... टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने क्यों की हत्या, सामने आया सच