ENG vs IND Test Series: भारतीय टीम के यंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर सके। आलम ये रहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए 2 इनिंग में सिर्फ 2 रन जोड़े और 6 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए बिना कोई सफलता हासिल किए 29 रन लुटाए। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले (ENG vs IND 3rd Test) में नीतीश कुमा रेड्डी को रिप्लेस करते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का हिस्सा बन सकते हैं। 3) ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) इस लिस्ट में हमने तीसरे नंबर पर एक यंग बैटर को रखा है जो कि कोई और नहीं, बल्कि 24 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 40.40 की शानदार औसत से 202 रन ठोके। खास बात ये है कि रेड बॉल क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का कद बढ़ता ही रहा है और उन्होंने 24 मैचों की 34 पारियों में लगभग 49 की औसत से 2532 रन बनाए हैं। हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ भी ध्रुव जुरेल का बल्ला खूब बोला और उन्होंने ढेर सारे रन बनाए। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं। 2) अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी मौजूद है वो टीम इंडिया का नंबर-1 टी20 बॉलर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय अर्शदीप की जो कि टी20 इंटरनेशनल में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं और 63 मैचों में 99 विकेट झटकने का कारनामा कर चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप के नाम 21 फर्स्ट क्लास मैचों की 37 इनिंग में 66 विकेट दर्ज हैं और वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अनुभव रखते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट XI में कोई भी बाएं हाथ का गेंदबाज़ नहीं है, जिस कमी को अर्शदीप सिंह पूरी कर सकते हैं। यही वज़ह है हमारा मानना है कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में चुना जा सकता है। 1) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हमने अपनी खास लिस्ट में नंबर-1 पर टीम इंडिया के दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम रखा है जो कि भारत के लिए 46 टेस्ट की 88 इनिंग में 210 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए रेस्ट लेने का फैसला किया था। ऐसे में हो सकता है कि अगर टीम मैनेजमेंट लॉर्ड्स टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर करें तो उनकी जगह सीधे तौर पर जसप्रीत बुमराह को ही मिले।
You may also like
जयपुर जेल में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश! जेल प्रहरी को 26 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार
क्या आप जानते हैं स्मृति ईरानी की फीस? 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनकी वापसी का राज़!
कंगना रनौत का राजनीतिक सफर: क्या सांसद बनने के बाद भी नहीं मिल रहा है मज़ा?
चीन विशिष्ट कृषि उत्पादों के विकास में विकासशील देशों का पुरजोर समर्थन करता है : एफएओ अधिकारी
सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किया हाउस अरेस्ट : रामजीलाल सुमन