
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या अब विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया जाएगा? लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि दोनों दिग्गज अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनका A+ ग्रेड बरकरार रहेगा। यानी सुविधाओं और सम्मान में कोई कटौती नहीं होगी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। रोहित ने 7 मई को और कोहली ने 12 मई को अपने संन्यास का ऐलान किया, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड A+ में बनाए रखा है।
बीसीसीआई सचिव देबजीत सैकिया ने ANI से बातचीत में साफ किया कि रोहित और कोहली का A+ कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेगा। उन्होंने कहा, भले ही दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया है, लेकिन वो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें ग्रेड A+ की सारी सुविधाएं मिलेंगी।rdquo;
2024-25 के लिए घोषित सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कोहली, रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी A+ ग्रेड में शामिल हैं। आमतौर पर तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को ही इस ग्रेड में रखा जाता है, लेकिन इस बार सिर्फ बुमराह ही तीनों फॉर्मेट में एक्टिव हैं।
कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं। वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे हैंmdash;68 में से 40 मैच जीते। उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रचा था और भारत को पहली WTC फाइनल में भी पहुंचाया था।
वहीं रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और कोलकाता में 177 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 फिफ्टी शामिल हैं। रोहित की कप्तानी में भारत 2023 में WTC फाइनल तक पहुंचा और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2024 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
बीसीसीआई के इस फैसले से साफ है कि भले ही दोनों दिग्गज तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहे, लेकिन कोहली और रोहित का कद भारतीय क्रिकेट में अब भी बरकरार है।
You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
RPSC परीक्षा में गैरहाजिर रहने पर अभ्यर्थियों का अब बंद होगा ओटीआर, आरपीएससी ने लिया बड़ा फैसला
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
नवादा में भीषण गर्मी का 'कहर': 20 मई तक सभी स्कूलों में इतने बजे के बाद की कक्षाएं बंद, DM का आदेश जानिए
द अपोथेकरी डायरीज़ सीजन 2 एपिसोड 19: रिलीज़ की तारीख और स्ट्रीमिंग जानकारी