अगली ख़बर
Newszop

CWC25: मंधाना के आउट होते ही छा गया सन्नाटा, DRS के फैसले से हक्का-बक्का रह गई स्मृति; देखें VIDEO

Send Push

CWC25, India Women vs Australia Women: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एक ऐसा पल आया जिसने पूरे स्टेडियम को चौंका दिया। स्मृति मंधाना शानदार शुरुआत के बाद डीआरएस पर आउट दी गईं, लेकिन उनका रिएक्शन बता रहा था कि उन्हें इस फैसले पर यकीन नहीं हुआ। मंधाना ने 24 रन की पारी खेली थी, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा।

गुरुवार(30 अक्टूबर) को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान स्मृति मंधाना का विकेट चर्चा का बड़ा विषय बन गया। ऑस्ट्रेलिया के 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय उपकप्तान मंधाना ने बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए और लग रहा था कि वो बड़ी पारी के मूड में हैं। लेकिन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने मैच का माहौल ही बदल दिया।

किम गार्थ की गेंद लेग स्टंप की लाइन से हल्की बाहर थी, जिसे मंधाना ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले को छूती हुई गई या नहीं इस पर पूरा विवाद खड़ा हो गया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और उनकी टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने ‘नॉट आउट’ करार दिया। इसके बाद हीली ने तुरंत डीआरएस ले लिया।

थर्ड अंपायर ने स्निको पर हल्की सी “फेदर” दिखने के बाद अंपायर को फैसला बदलने के लिए कहा और मंधाना को आउट दे दिया गया। इस फैसले के बाद मैदान में सन्नाटा पसर गया। कैमरे में भी देखा गया कि मंधाना खुद इस फैसले पर हैरान थीं और बुदबुदाती नजर आईं, जैसे उन्हें अब भी यकीन नहीं था कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी।

VIDEO:

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह पल न सिर्फ मंधाना के लिए बल्कि पूरे भारतीय खेमे के लिए झटका साबित हुआ। हालांकि, मैच अभी बाकी था और उम्मीदें टीम की बाकी बल्लेबाजों पर टिक गईं। लेकिन यह डीआरएस वाला फैसला इस सेमीफाइनल के चर्चित मोमेंट्स में से एक बन गया।

अब बात करें मैच की, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 339 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 119 रन, एलिसे पेरी ने 77 रन और एशले गार्डनर ने 63 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से इस पारी में दीप्ति शर्मा और श्री चरनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर फाइनल में जगह बना पाती है, जहां साउथ अफ्रीका पहले ही इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें