इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के दो मैच अभी तक खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक मेजबान इंग्लैंड और एक टीम इंडिया ने जीता है।
तो वहीं, अब जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन स्थित ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमों सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले लाॅर्ड्स स्टेडियम की पिच की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें पिच पर काफी ज्यादा घास थी।
इसके बाद, लाॅर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का बड़ा बयान सामने आया है। कोटक का कहना है कि इस मैच में टीम इंडिया को पिच के मुकाबले इस बात की चिंता अधिक होगी।
सितांशु कोटक ने दिया बड़ा बयानइंग्लैंड के खिलाफ लाॅर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले, सितांशु कोटक ने आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- पिच काफी हरी है। हमें कल अनुमान लगेगा, जब वे यहां से घास काटेंगे। पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। लेकिन भारतीय बल्लेबाज काफी स्किलफुल हैं, और काफी स्कोर भी कर रहे हैं।
कोटक ने आगे कहा- मैं बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए स्कोर का श्रेय नहीं ले रहा हूं, ये रन उन्होंने खुद बनाए हैं। हालांकि, ये विकेट काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा किया है। वे जो गेंद फेंक रहे हैं, वह घूम रही है। लेकिन इंग्लैंड अगर जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करती है, तो पेस गेंदबाजी एक अहम भूमिका निभाएगी।
सितांशु कोटक द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे जोफ्रा आर्चर को लेकर काफी गंभीर है। अगर इंग्लैंड लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में वापिस लाते हैं, तो उनकी तेज गेंदबाजी टीम इंडिया के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
You may also like
सैलानियों से गुलजार हो रही सरोवर नगरी नैनीताल, ठंडी फिजाओं का लुफ्त उठा रहे पर्यटक
ली छ्यांग ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की
2019 से 2025 के बीच जनता की 1.15 करोड़ से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया : केंद्र
एससीओ के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों की 22वीं मुलाकात
जयपुर में बहाई समुदाय ने दिव्यात्मा बाब का शहीदी दिवस मनाया