ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है। मुकाबले में आज 25 जुलाई को तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ। तो वहीं, तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
तीसरे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 544 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की भारत पर बढ़त 186 रनों की हो गई है। क्रीज पर इस समय बेन स्टोक्स 77* और लियम डाॅसन 21* रन बनाकर मौजूद हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत चौथा टेस्ट मैच, तीसरे दिन के खेल का हालतीसरे दिन के खेल के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो आज इंग्लैंड ने 225/2 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन 11* रन बनाकर नाबाद रहने वाले जो रूट ने 150 रनों की कमाल की पारी खेली और करियर का 38वां शतक पूरा किया, तो ओली पोप ने भी 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, इनफाॅर्म हैरी ब्रूक 3 और विकेटकीपर जेमी स्मिथ 9 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। साथ ही क्रिस वोक्स को 4 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 135 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 7 विकेट के नुकसान पर कुल 544 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान बेन स्टोक्स 77* और लियम डाॅसन 21* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी ओर, खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए। किसी भी भारतीय गेंदबाज को आसानी से विकेट नहीं मिले। तीसरे दिन के खेल के बाद, भारत की ओर से स्पिनर रवींद्र जडेजा व वाॅशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज व मोहम्मद सिराज को अभी तक 1-1 विकेट मिला है।
Stumps on Day 3 in Manchester 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 25, 2025
3⃣ wickets in the final session for #TeamIndia 👌👌
England 544/7 in the 1st innings, lead by 186 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/Q6rQDxioLO
You may also like
राहुल गांधी देश के अच्छे नागरिक बनें: राजीव चंद्रशेखर
टिम डेविड ने 37 गेंदों में जड़ा सबसे तेज टी20 शतक, पावर-हिटिंग के पीछे की मेहनत को दिया श्रेय
Rule Changes From 1 August 2025: एसबीआई क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का करते हैं इस्तेमाल?, जानिए 1 अगस्त से इनके कौन से नियम बदलने वाले हैं?
Surya Gochar: 10 साल बाद होगा सूर्य बुध का नक्षत्र परिवर्तन; इन 3 राशियों का सुनहरा समय होगा शुरू
क्या आपके खाने में छिपा है कैंसर का खतरा? जानें इन 5 खाद्य पदार्थों के बारे में!