आईपीएल 2025 का 52वां मैच आज 3 मई, शनिवार को के बीच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी ने 2 रनों के नजदीकी अंतर से सीएसके के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सिर्फ 211 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। खैर, आइए जानते हैं बेंगलुरू बनाम चेन्नई मैच के टाॅप-3 मोमेंट पर एक नजर:
1. विराट-जैकब की साझेदारीमुकाबले में आरसीबी को टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पड़ी। तो वहीं, टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैकब बैथल (55) और विराट कोहली (62) ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों की इस मजबूत नींव की वजह से आरसीबी मैच में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य सीएसके के सामने जीत के लिए रख पाई। दोनों की साझेदारी मैच का पहला बड़ा मोमेंट रहा।
2. रोमारियो शेफर्ड का आतिशी अर्धशतकएक समय लग रहा था कि सीएसके आरसीबी को 180 रनों के भीतर रोकने में सफल रहेगी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की इस उम्मीद पर रोमारियो शेफर्ड की आतिशी अर्धशतकीय पारी ने पानी फेर दिया।
मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शेफर्ड ने 14 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 53* रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में लगाया गया संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज अर्धशतक है। शेफर्ड का यह अर्धशतक मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।
3. शतक बनाने से चूके आयुष मातरेदूसरी ओर, मुकाबले में सीएसके के 17 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे ने 48 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94 रनों की कमाल की पारी खेली। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, और उनके आउट होने के बाद सीएसके भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। लेकिन मातरे की 94 रनों की कमाल की पारी, मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रही।
You may also like
इल्तिजा मुफ्ती का सवाल, '30-40 साल से घाटी में रह रही महिलाओं को वापस भेजने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?'
पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट: आईसीयू में सिंगर, टीम ने बताया अब कैसी है हालत
योग भारत की अमूल्य धरोहर, आधुनिक जीवन का आधार
मल्लिका शेरावत का हेल्थ फंडा , वीडियो शेयर कर बताया क्या पीने से मिलती है नेचुरल एनर्जी?
उत्तर प्रदेश में सात जिलों के एसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला