भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय शुरू किया है। अब तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने वाले शॉ अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की टीम का हिस्सा होंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने पुष्टि की है कि शॉ आगामी घरेलू सीजन से उनकी टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेलेंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित पवार ने इस बदलाव पर खुशी जताते हुए कहा कि शॉ का अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल अनुभव टीम के लिए बेहद मूल्यवान साबित होगा। उन्होंने कहा, “हम पृथ्वी के इस नए सफर में पूरी तरह उनके साथ हैं और आने वाले सत्रों में उनकी मदद करेंगे।”
2) टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, केन विलियमसन को कर दिया टीम से बाहरन्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा नहीं है, जिसके चलते कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है या वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। दोनों टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे, पहला मैच 30 जुलाई से और दूसरा 7 अगस्त से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।
3) जसप्रीत बुमराह की वापसी से डरे बेन स्टोक्स, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिया बड़ा बयानभारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापस होंगे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “हम एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं, इसलिए हमें पता है कि बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करना है। हम नेट्स में कोच और साइडआर्म ट्रेनर के साथ उनकी गेंदबाजी की नकल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी विविधता को नेट्स में दोहराना बेहद मुश्किल है।”
4) लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने रखी खास डिमांड, बताया कैसी चाहिए पिचइंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऐसी पिच की मांग की है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो। इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से ऐसी पिच तैयार करने को कहा है, जिसमें ‘अधिक गति, उछाल और स्विंग’ हो। मैकुलम ने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का जिक्र करते हुए कहा कि पैट कमिंस और कगिसो रबाडा जैसी गेंदबाजी के लिए ऐसी पिच आदर्श होगी। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हुई, तो यह एक शानदार मुकाबला होगा।”
5) DPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे विराट और सहवाग, मिली लाखों की रकमदिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में क्रिकेट प्रेमियों को दो बड़े नामों की नई पीढ़ी देखने को मिलेगी। विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को डीपीएल 2025 की नीलामी में अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली, जो विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं, को साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने 1 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। इस फ्रेंचाइजी में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक, लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी शामिल हैं। दूसरी ओर, अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग, जो पिछले सत्र में कोई टीम हासिल नहीं कर पाए थे, को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये की बोली के साथ खरीदा।
6) ‘धोनी के बर्थडे पर अक्सर आपको वीडियो काॅल का मौका नहीं मिलता’ MS Dhoni के जन्मदिन पर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने शेयर की पोस्टफिनिशिंग मास्टर और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई, सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आए हैं। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के इस खास दिन पर क्रिकेट जगत समेत उनके साथी क्रिकेटर जमकर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। दूसरी ओर, इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम में धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ड्वेन ब्रावो ने उनके जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए ब्रावो ने कहा है कि धोनी के जन्मदिन वाले दिन वीडियो कॉल करने का मौका अक्सर आपको नहीं मिलता है।
7) नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली की ‘ग्लेडिएटर’ वाली तारीफ पर जताया आभार, बोले- भारत आने से पहले…विंबलडन 2025 का सेंटर कोर्ट 7 जुलाई को दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों से भरा था। टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स दे मिनाउर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस ऐतिहासिक मैच को देखने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कोर्ट में मौजूद थे। इस टेनिस मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट, जेम्स एंडरसन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर भी नजर आए। हालांकि, सबकी नजरें जोकोविच और विराट कोहली की दोस्ती पर टिकी हुई थीं।
8) टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ-साथ तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, SENA देशों में रच दिया इतिहासभारतीय टीम अब एशिया की पहली ऐसी टीम है, जिसने SENA देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। टीम इंडिया इन चार देशों में कुल 30वां मुकाबला जीता। वहीं, पाकिस्तान ने SENA देशों में कुल 29 मुकाबले जीते थे। हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले कम मैच इन देशों में खेले हैं। भारत ने 178 टेस्ट मैचों में सिर्फ 30 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 148 मैचों में 29 मुकाबले साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।
You may also like
साड़ी पहन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया वीडियो, फैंस हुए दीवाने!
आज का कार्टून: इंटरनेशनल पार्टी
राम चरण की पत्नी क्यों रखती है साई बाबा का व्रत? उपासना ने पोस्ट के जरिए किया खुलासा
9.50 लाख होने पर मिलेगा कनाडा का PR, सरकार ने बढ़ाई परमानेंट रेजिडेंसी के लिए सेविंग्स की लिमिट
कागज की नाव बनाकर पानी में बहाने लगे शिवराज सिंह, उल्टी बही तो देखकर हो गए दंग, यहां का रहस्य जान हुए हैरान