भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हाॅल या फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कुल 11 बार यह कारनामा WTC में किया था।
लेकिन अब बुमराह ने अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट हासिल करने के बाद बुमराह ने यह अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। यह बुमराह का WTC इतिहास में कुल 12वां फाइफर था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस व नाथन लियोन ने भी क्रमश: 10-10 बार पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया है।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हाॅल लेने वाले गेंदबाजजसप्रीत बुमराह – 12* बार
आर अश्विन – 11 बार
पैट कमिंस – 10 बार
नाथन लियोन – 10 बार
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह ने हासिल किए पांच विकेटगौरतलब है कि इस समय जसप्रीत बुमराह जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया था।
तो वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के विकेट हासिल किए।
बुमराह के इस कमाल के प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया। तो वहीं, मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 145 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 53* और ऋषभ पंत 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 242 रनों से पीछे है।
You may also like
सड़क हादसे में घायल हुए 12 कावड़िए तो बेचैन हो गए 'महाराज', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत घुमाया फोन, एक्टिव हुआ प्रशासन
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया : प्रतापराव जाधव
हल्दीराम के डायरेक्टर के साथ करोड़ों की ठगी: जानें कैसे हुआ ये धोखा!
बछड़े को कार से कुचलकर मौके से भागा ड्राइवर, गाय चाटकर उठाने की करती रही कोशिश, देखें वीडियो
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˈ