का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली।
दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 121 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 59 रनों से मैच जीता। मुंबई की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, मिचेल सैंटनर जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
मिचेल सैंटनर ने इन बल्लेबाजों का चटकाया विकेटमिचेल सैंटनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 11 रन देर तीन विकेट झटके। उन्होंने स्पैल के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विप्रज निगम को आउट करने के लिए मौका बनाया था, लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर तैनात रोहित शर्मा ने कैच ड्रॉप कर दिया। लेकिन फिर दिल्ली की पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने विप्रज निगम (20) को पवेलियन का रास्ता दिखाया ही दिया। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया और एक विकेट चटकाया था।
मिचेल सैंटनर ने अपने स्पैल के तीसरे ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन दिए। फिर स्पैल का आखिरी ओवर जो दिल्ली की पारी का 15वां ओवर था, उसमें सैंटनर ने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट झटके। उन्होंने समीर रिजवी (39) और आशुतोष शर्मा (18) का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया।
प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। हार्दिक पांड्या की टीम 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, अक्षर पटेल की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, अगर वो अपना आखिरी लीग मैच जीत भी जाती है तो सिर्फ 15 अंक तक पहुंच पाएगी।
मुंबई अपना आखिरी लीग मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं, दिल्ली भी अपना आखिरी लीग मैच 24 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेलने वाली है।
You may also like
2000 करोड़ पक्के? अगर शाहरूख खान का ये प्लान काम कर गया तो बॉक्स पर होगी पैसों की बरसात, जानें कैसे?
गलती से डिलीट हो गई जरूरी WhatsApp chats? तो देखें वापस पाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! 6 GHz बैंड होगा फ्री, पहले से तेज होगा wifi , घर पर इंटरनेट स्पीड होगी...
महाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025, मुंबई में शीर्ष कॉमर्स कॉलेज
बिहार: SSP ऑफिस के कैंपस में ही छिपा रखी थी अजब चीज, ऐसा क्या था कि भागने लगे पुुलिसवाले, जानिए