IPL 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि RCB vs CSK मैच के दौरान एम चिन्नस्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
RCB vs CSK: चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्टबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह पिच बल्लेबाजों के मुफीद है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स मारने में इसलिए भी आसानी होती है क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी होती हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है। यहां गेंदबाजों को विकेट के लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करती है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के आईपीएल स्टैट्स
अब तक इस मैदान पर आईपीएल के कुल 99 मैच खेले गए हैं। इसमें 42 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की वहीं 53 मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 से 170 रनों के बीच में देखने को मिला है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 287/3 का स्कोर खड़ा किया था जो कि इस लीग का भी सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 82 रन है, यह स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
RCB vs CSK बेंगलुरु के मौसम का हालबेंगलुरु में 03 मई को होने वाले मैच में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। बारिश की वजह से फैंस को शायद पूरा खेल देखने को नहीं मिलेगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के समय शाम को हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस मैच के दौरान रह सकता है, ऐसे में प्लेयर्स को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
You may also like
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ 〥
IAS के इंटरव्यू में पूछा सवाल, लड़की के शारीर की कोंसी चीज हम खा सकते है? जबाब जान कर रह जाओगे हेरान 〥
महिला ने पूर्व मंगेतर पर किया जानलेवा हमला, पुलिस की तलाश जारी
विभाग से NOC मिले बिना पाकिस्तानी लड़की से किया निकाह, CRPF जवान पर हो सकती है कार्रवाई
Aaj Ka Ank Jyotish 3 May 2025 : मूलांक 3 वालों को कारोबार में लाभ कमाने के मिलेंगे सुनहरे अवसर, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल