भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 23 जून, 2007 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद टीम इंडिया में वह अंदर-बाहर होते रहे।
हालांकि, साल 2013 चैंपियंस ट्राॅफी में जब से रोहित शर्मा ने ओपन करना शुरू किया, तब से उनके एक खेल में एक खास तरह का बदलाव देखने को मिला। पिछले एक दशक में वह अगर भारतीय बल्लेबाज की रीढ़ बन गए हैं, तो कुछ गलत नहीं होगा।
खैर, रोहित ने अपने डेब्यू के साथ नई ऊंचाइयों को हासिल किया, तो वहीं उनके साथ डेब्यू करने वाले कुछ खिलाड़ियों की चमक कुछ ही समय में फीकी पड़ गई। तो वहीं, आज इस खबर हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रोहित के साथ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। आइए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
5. जोगिंदर शर्मापूर्व भारतीय गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद सितंबर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 डेब्यू करने में उन्हें तीन साल लग गए।
इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20वां ओवर फेंका, वो भी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें हरियाणा पुलिस में डीएसपी का पद मिल गया था, इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को छोड़ पुलिस की नौकरी करने का फैसला किया।
4. आरपी सिंहपूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने अपना पहला वनडे 2005 में और पहला टेस्ट 2006 में खेला था। हालाँकि, बाएँ हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 2007 में डरबन में भारत और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप डी मुकाबले में अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैचों में क्रमशः 40, 69 और 15 विकेट लिए। रायबरेली में जन्मे इस गेंदबाज ने 4 सितंबर, 2018 को 32 साल की उम्र में खेल के सभी फाॅर्मेट से रिटायर होने का फैसला किया था। आरपी सिंह ने भी रोहित शर्मा के साथ ही डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे।
3. राॅबिन उथप्पापूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में वनडे डेब्यू किया था। इसके अलावा टी20 डेब्यू उथप्पा ने 2007 में डरबन में स्काॅटलैंड के खिलाफ किया था। ये वही मैच था, जिसमें आरपी सिंह ने टी20 डेब्यू किया था। उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और कुल 1183 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप भी जीती थी। उस सीजन में नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था।
2. यूसुफ पठानपूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। टी20 विश्व कप जीतने के अलावा, वह 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 57 वनडे और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें कुल 1046 रन बनाए और 46 विकेट लिए। पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से रिटायर होने का फैसला किया था।
1. ईशांत शर्माईशांत शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा के साथ डेब्यू किया था। साथ ही ईशांत कपिल देव के साथ 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने मई 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। ईशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और क्रमशः 311, 115 और 8 विकेट लिए हैं। ईशांत 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
You may also like
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी
दिवाली मनाने बालिका आश्रम व नारी सेवा सदन पहुंचे सीएम सुक्खू, बांटी मिठाइयां और उपहार
दीपावली को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल
ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए असम पुलिस टीम सिंगापुर पहुंची
दीपावली पर राज्यपाल ने नारंगी मिलिट्री स्टेशन में सैनिकों संग मनाई खुशियां