Next Story
Newszop

24 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Send Push
RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X) 1) IPL 2025: बेहतरीन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रनों से हराया

IPL 2025, RCB vs SRH: के जारी सीजन का 65वां मैच इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने 42 रनों से जीत हासिल की है। मुकाबले की बात की जाए तो हैदराबाद ने ईशान किशन की 94* रनों की पारी के दम पर, आरसीबी के सामने जीत के लिए 232 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, लेकिन जब आरसीबी इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 189 रनों पर सिमट गई। इस हार के बाद जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल के टाॅप-2 जगह बनाना, अब आरसीबी के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है।

2) IPL 2025: अभिषेक शर्मा के जबरदस्त छक्के ने तोड़ दिया Tata Curvv कार का कांच

का शानदार मैच इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में धमाकेदार शुरुआत की है, और आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा। यह गेंद सीधा टाटा कर्व कार के विंडशील्ड पर लगी। अभिषेक शर्मा के इस शॉट को देख आरसीबी के सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। अभिषेक के इस शाॅट ने कार का कांच तोड़ दिया।

3) IPL 2025, RCB vs SRH: ईशान मलिंगा के एक ओवर ने पलट दिया गेम, जो रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां आरसीबी को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद द्वारा दिए गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आरसीबी एक समय मजबूत स्थिति में थी, लेकिन 16वें ओवर में बैक टू बैक विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में आ गई। इस मैच का टर्निंग पॉइंट ईशान मलिंगा का यह ओवर रहा, जिसमें पहले रजत पाटीदार रन आउट हो गए। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगले ओवर में आरसीबी ने जितेश शर्मा के रूप में विकेट खोया। इस तरह एक रन बनाने में आरसीबी ने तीन विकेट खो दिए, जो इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

4) IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारी रही RCB vs SRH मैच का प्ले ऑफ द डे

23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। काफी लंबे समय के बाद किशन ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 94* रन की धुआंधार पारी खेली।

5) DC के सहायक कोच ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल की उपलब्धता को लेकर किया बड़ा खुलासा

के कप्तान अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भाग नहीं ले पाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में अक्षर पटेल की अनुपलब्धता की वजह से, दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने अक्षर पटेल को लेकर खुलासा किया कि,’सच बताऊं तो मुझे पूरी तरह से बिल्कुल नहीं पता है कि वह उपलब्ध है या नहीं? उन्होंने आज बिल्कुल भी अभ्यास नहीं किया। पिछले कुछ दिनों से वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए हैं। उन्हें चोट भी लगी है और उससे वह ठीक हो रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही खेलने के लिए उतरेंगे।’

6) एयरपोर्ट के बाहर नजर आए रोहित शर्मा, Paps ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर पूछा सवाल- ‘किधर गया?’

मुंबई इंडियंस के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सीजन के दौरान एयरपोर्ट के बाहर देखा गया। वहां Paps भी मौजूद थे, जो रोहित शर्मा का इंतजार काफी देरी से कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही भारतीय बल्लेबाज एयरपोर्ट से बाहर निकले सभी को उनकी तस्वीरें खींचते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें Paps कह रहे हैं कि, ‘किधर गया, किधर गया।’ इसके बाद जैसे ही रोहित शर्मा उन्हें नजर आए सभी को उनका नाम पुकारते हुए देखा गया।

7) जितेश शर्मा पड़े सुन्न, 16 रन के अंदर RCB ढेर; बोले- मेरे पास इसका जवाब नहीं…

जितेश शर्मा ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा थे, मेरे पास इसका जवाब नहीं है (आरसीबी उस स्थिति से कैसे हार गई।)। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता इंटेंसिटी की कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं परेशान था क्योंकि मैं आउट हो गया, मैं उस जोन में नहीं था कि चोटिल टिम डेविड से मिल सकूं। मुझे लगता है कि यह मैच हारना अच्छा था, सकारात्मक चीजें यह हैं कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका अच्छा है, हम आने वाले खेलों में अच्छे तरीके से वापसी करेंगे।”

8) ईशान किशन के 10 साल के IPL करियर में पहली बार हुआ ऐसा, RCB के खिलाफ मिला जीत का इनाम

ईशान किशन का IPL डेब्यू 2016 में गुजरात लॉयन्स की टीम से हुआ था। इसके बाद वह कई सालों तो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, मगर कभी एक सीजन में उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मगर इस बार उन्होंने ऐसा कर दिखाया है। आरसीबी से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस मैच में ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी। वह तब 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

9) एक समय हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन…लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कहां रह गए पीछे

ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से जीत के बाद कहा , ‘हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी। टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके। लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’ उन्होंने दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ। लखनऊ ने सत्र में अपने अभियान का आगाज मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव के बिना किया।

Loving Newspoint? Download the app now