RCB vs SRH Dream11 Prediction: के जारी सीजन का 65वां मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आरसीबी ने जारी सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है, तो वहीं हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
हालांकि, अगर आरसीबी को टाॅप-2 में जगह सुनिश्चित करनी है, तो उन्हें इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम और किसे बनाए कप्तान व उपकप्तान?
RCB vs SRH Match Details
मैच | राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मैच- 65 |
वेन्यू | इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ |
तारीख और समय | 23 मई, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
इकाना की पिच को समझना इस सीजन थोड़ा मुश्किल रहा है। यहां हुए 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक ही बार 200 का स्कोर बना है। यहां गेंदबाजों का दबदबा रहता है। गेंद पुरानी होने के बाद बैटिंग और भी मुश्किल हो जाती है। लखनऊ और हैदराबाद के मैच में भी पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के लिए आते ही छक्के-चौके मारने आसान नहीं होंगे। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर बैटिंग करना चाहेगा।
RCB vs SRH Probable Playing XIs ( संभावित प्लेइंग 11): राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की प्लेइंग 11ःफिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एंगीडी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11ःअभिषेक शर्मा, अभिनव मनोहर, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
Suggested Fantasy Playing 11 No. 1 for राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)विकेटकीपर– फिल साल्ट, हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान), ईशान किशन
बल्लेबाज– विराट कोहली (कप्तान), टिम डेविड, अनिकेत वर्मा
ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज– भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, हर्षल पटेल
Suggested Fantasy Playing 11 No. 2 for राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Dream11 Fantasy Cricketविकेटकीपर– हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
बल्लेबाज– विराट कोहली, रजत पाटीदार (उपकप्तान), अनिकेत वर्मा
ऑलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, अभिषेक शर्मा (कप्तान)
गेंदबाज– भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, इशान मलिंगा
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में पंजाब के तीन खिलाड़ियों के शामिल होने पर हरभजन खुश
RCB का साथ छोड़ जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना, इस धाकड़ खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने किया शामिल
अमेरिका में इसराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, कौन है संदिग्ध?
Rajasthan: 12वीं बोर्ड के तीनों विषयों के परिणाम हुए घोषित, इस प्रकार देख सकते हैं अपना नतीजा
Obesity Reduction : वजन घटाने में रामबाण हैं ये 3 रायते, तेजी से पिघलेगी जिद्दी चर्बी