एशिया कप के 17वें सीजन की शुरुआत आज 9 सितंबर से हो रही है। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले आयोजित प्री टूर्नामेंट काॅन्फ्रेंस में एक कमाल का नजारा देखने को मिला है।
भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने प्रेस काॅन्फ्रेंस खत्म होने के बाद, ना हाथ मिलाया और ना ही गले मिले। इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों देशों के कप्तानों के बीच अभी भी कुछ ना कुछ है। साथ ही इस प्रेस काॅन्फ्रेंस की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बाकी टीमों के कप्तान से हाथ मिलाते हैं, लेकिन पाकिस्तानी कप्तानी सलमान अली आघा से हाथ नहीं मिलाते हैं।
देखें यह वायरल वीडियो एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाॅडभारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तानी टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.
अफगानिस्तानी टीम- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनात, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.
श्रीलंका की टीम- चरित असालंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.
बांग्लादेशी टीम- लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और सैफुद्दीन.
यूएई की टीम- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान.
हांगकांग की टीम- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान और एहसान खान.
ओमान की टीम- जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव
You may also like
चाणक्यपुरी में अनुष्ठान और पूजा के नाम पर एयरफोर्स अफसर की पत्नी से 1.14 लाख ठगे
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे कमिंस, चोट से वापसी के लिए समयसीमा तय की
GST घटने के बाद 95,500 रुपये तक सस्ती हुईं Honda की गाड़ियां, जानें कार पर कितनी होगी बचत
अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रवजी का पहला जन्मदिन समारोह
लेख: उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 5 महीने में 80 मौतें, 100 से ज्यादा लापता... आखिर क्या है इन आपदाओं की वजह?