कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. बात करें एसयूवी सेगमेंट की तो इस सेगमेंट में कंपनी की तरफ से महिंद्रा थार (Mahindra Thar) पेश की जाती है. महिंद्रा थार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय एसयूवी है. ऐसे में अगर आप महिंद्रा थार को खरीदना चाहते हैं, तो आप केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ महिंद्रा थार को अपना बना सकते हैं. महिंद्रा थार की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं महिंद्रा थार की कीमत की तो कंपनी की तरफ से थार को कई सारे वेरिएंट में पेश किया जाता है. थार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है. वहीं थार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये है. अगर आप महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट AX OPT DIESEL 2WD HT को खरीदना चाहते हैं तो आपको केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट करनी होगी. महिंद्रा थार की मंथली EMIमहिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको 1.15 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन टैक्स, 54,000 रुपये इंश्योरेंस और 11,499 रुपये टीसीएस चार्ज के तौर पर देने होंगे, जिसके बाद यह कार आपको कुल 13.30 लाख रुपये में पड़ेगी. 2 लाख की डाउन पेमेंट के बाद आपको 11.30 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा.अगर आपको बैंक से 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिलता है और आप इसे 7 साल के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 18,181 रुपये ईएमआई के रूप में भरे होंगे. इस तरह से आप कुल 3.97 लाख रुपये केवल ब्याज के चुकाएंगे. ऐसे में आपको महिंद्रा थार कुल 17.27 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
सालों से महिला को आ रही थी डकार, डॉक्टर को दिखाया तो पैरों तले खिसक गई जमीन 〥
भारत के 6 बड़े मुस्लिम व्यवसायी जो दुनिया भर में बढ़ा रहे हैं भारत का गौरव, आइए जानते हैं कौन? 〥
हरियाणा में दुर्लभ पुंगनूर गायों की खरीदारी से चर्चा का विषय बना राजेश जिंदल
किसान की अनोखी जुगाड़: बुलेट को बना दिया ट्रैक्टर, बच गए लाखों रुपए, अब ऐसे कर रहा मजे से खेती 〥
योगी आदित्यनाथ: एक साधारण गांव से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा