Next Story
Newszop

भारत की ऑटो मार्केट में हुआ नया बदलाव, हुंडई को लगा झटका, महिंद्रा और टाटा ने कर दिया ये कमाल

Send Push
मई का नया महीना शुरू हो गया है, जिसके बाद अप्रैल 2025 के ऑटो सेल्स के आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बार ऑटो मार्केट में एक नया बदलाव हुआ है, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने कार की सेल्स के मामले में पहली बार हुंडई को पीछे छोड़ दिया है. पहले हुंडई टॉप 3 में हुआ करती थी लेकिन अब हुंडई टॉप 3 में से बाहर हो गई है. कार की सेल्स के मामले में अब दूसरे स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा और तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स आ गई है. अप्रैल 2025 में बेची गई इतनी कारेंअप्रैल 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हुंडई को पछाड़ते हुए कुल 52,330 कारों की बिक्री की है, जिसमें 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं टाटा मोटर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस दौरान कुल 45,199 कारें बेची हैं. हुंडई ने अप्रैल 2025 में कुल 44,374 यूनिट बेची हैं. टाटा मोटर्स और हुंडई की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है. फरवरी 2025 में भी महिंद्रा निकली थी आगेफरवरी 2025 की सेल्स की बात करें तो इस दौरान भी महिंद्रा ने कार सेल्स के मामले में हुंडई को पीछे छोड़ दिया था. इस दौरान हुंडई ने 47,727 यूनिट बेची. वहीं महिंद्रा ने कुल 50,420 यूनिट बेचीं. मारुति सुजुकी का अभी भी पहला स्थानभारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हर बार की तरह इस बार भी सेल्स के मामले में टॉप पर है. अप्रैल 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 1,79,791 यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है.
Loving Newspoint? Download the app now