Next Story
Newszop

कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो कर लें इंतजार, मई में लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार कारें

Send Push
मई 2025 शुरू हो गया है. यह महीना ऑटो सेक्टर के लिए खास होने वाला है. इस महीने कई नई कारें लॉन्च होने वाली है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि इस महीने यानी मई 2025 में कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं. इन कारों में ईवी, हैचबैक कारें शामिल हैं. इसमें किआ क्लैविस, टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट और एमजी विंडसर ईवी शामिल हैं. आइए जानते हैं मई के महीने में लॉन्च होने वाली नई कारों के बारे में. Kia Clavisकार निर्माता कंपनी किआ इसी महीने में अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है. यह कार कंपनी एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम किआ क्लैविस है. हाल ही में किआ ने इस कार का टीजर पेश किया था. उम्मीद है कि यह कार अगले हफ्ते लॉन्च हो जाएगी. Tata Altroz Facelift 2025लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी इस महीने में अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है. टाटा अल्ट्रोज़ में कई नए फीचर्स मिल सकते हैं. वहीं इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें बेहतर केबिन क्वालिटी देखने को मिल सकती है. MG Windsor EVJSW-MG मोटर इंडिया भी इस महीने में अपनी विंडसर ईवी को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर सकती है. नई विंडसर ईवी में बैटरी की लंबी रेंज मिल सकती है, जो कि 50.6 kWh हो सकती है. इस गाड़ी में फ्रंट-व्हील ड्राइव PMS मोटर दी जाएगी, जो 134 bhp की ताकत और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.
Loving Newspoint? Download the app now