मई 2025 शुरू हो गया है. यह महीना ऑटो सेक्टर के लिए खास होने वाला है. इस महीने कई नई कारें लॉन्च होने वाली है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि इस महीने यानी मई 2025 में कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं. इन कारों में ईवी, हैचबैक कारें शामिल हैं. इसमें किआ क्लैविस, टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट और एमजी विंडसर ईवी शामिल हैं. आइए जानते हैं मई के महीने में लॉन्च होने वाली नई कारों के बारे में. Kia Clavisकार निर्माता कंपनी किआ इसी महीने में अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है. यह कार कंपनी एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम किआ क्लैविस है. हाल ही में किआ ने इस कार का टीजर पेश किया था. उम्मीद है कि यह कार अगले हफ्ते लॉन्च हो जाएगी. Tata Altroz Facelift 2025लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी इस महीने में अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है. टाटा अल्ट्रोज़ में कई नए फीचर्स मिल सकते हैं. वहीं इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. इसमें बेहतर केबिन क्वालिटी देखने को मिल सकती है. MG Windsor EVJSW-MG मोटर इंडिया भी इस महीने में अपनी विंडसर ईवी को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर सकती है. नई विंडसर ईवी में बैटरी की लंबी रेंज मिल सकती है, जो कि 50.6 kWh हो सकती है. इस गाड़ी में फ्रंट-व्हील ड्राइव PMS मोटर दी जाएगी, जो 134 bhp की ताकत और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.
You may also like
मुस्लिम दरिंदे ने की युवती की जिंदगी तबाह, शादी का झांसा देकर सालों से कर रहा बलात्कार.. 10 साल की बेटी पर भी डाली गंदी नजरें 〥
बेटे की मंगेतर पर आया बाप का दिल, मुहूर्त से पहले खुद रचाई शादी, गम में बेटा बना संन्यासी‟ 〥
चाचा को दरवाजे पर देख दौड़ी भतीजी, टूटे-फूटे घर में ले गई अंदर, फिर जो हुआ पुलिस भी सहम गई! 〥
दो नाबालिग छात्राओं के साथ बस में कंडक्टर समेत यात्रियों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने चलती बस से कूदीं 〥
Aaj Ka Panchang 5 May 2025 : आज श्री बगलामुखी जयंती, जानें शुभ मुहूर्त का समय