नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार की सुबह सेंसेक्स 79,885 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 0.93 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 80,604 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं सोमवार की सुबह निफ्टी 50 ने भी 24,371 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आख़िर तक इसने 0.91 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,585 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.
ऐसे में, निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इनमें कुछ कंपनियों ऐसी है, जिन्होंने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है और कुछ को बड़ा ऑर्डर मिला है.
SJVNमंगलवार को निवेशकों की नज़र पावर सेक्टर की कंपनी एसजेवीएन के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने सोमवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें कंपनी ने बताया कि इस क्वार्टर में उसका रेवेन्यू 5.4% बढ़कर 870.37 करोड़ रुपये से 917.45 करोड़ रुपये हो गया है. लेकिन कंपनी के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Bajaj Consumer Careनिवेशकों की नज़र बजाज कंज्यूमर केयर के स्टॉक पर रहने वाली है. कंपनी ने सोमवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 2.7 प्रतिशत बढ़कर 38 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एक साल पहले यह 37 करोड़ रुपये था. वहीं ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.4% बढ़कर 266.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 246 करोड़ रुपये था.
VST Tillerमंगलवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र वीएसटी टीलर के स्टॉक पर रहेगी, क्योंकि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना हो गया, जो 96.5% बढ़कर 22.5 करोड़ रुपये से 44.2 करोड़ रुपये हो गया. वही कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 48.2 प्रतिशत बढ़कर 190.6 करोड़ रुपये से 282.5 करोड़ रुपये हो गया.
BEMLमंगलवार को निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की कंपनी बीईएमएल के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने बताया है कि उसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से लगभग 1888 करोड़ रुपये का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस ऑर्डर में पूरी तरह से तैयार लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) ट्रेन कोच बनाने, सप्लाई करने, टेस्टिंग करने और डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम शामिल है.
ऐसे में, निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इनमें कुछ कंपनियों ऐसी है, जिन्होंने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है और कुछ को बड़ा ऑर्डर मिला है.
SJVNमंगलवार को निवेशकों की नज़र पावर सेक्टर की कंपनी एसजेवीएन के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने सोमवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें कंपनी ने बताया कि इस क्वार्टर में उसका रेवेन्यू 5.4% बढ़कर 870.37 करोड़ रुपये से 917.45 करोड़ रुपये हो गया है. लेकिन कंपनी के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Bajaj Consumer Careनिवेशकों की नज़र बजाज कंज्यूमर केयर के स्टॉक पर रहने वाली है. कंपनी ने सोमवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 2.7 प्रतिशत बढ़कर 38 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एक साल पहले यह 37 करोड़ रुपये था. वहीं ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.4% बढ़कर 266.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 246 करोड़ रुपये था.
VST Tillerमंगलवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र वीएसटी टीलर के स्टॉक पर रहेगी, क्योंकि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना हो गया, जो 96.5% बढ़कर 22.5 करोड़ रुपये से 44.2 करोड़ रुपये हो गया. वही कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 48.2 प्रतिशत बढ़कर 190.6 करोड़ रुपये से 282.5 करोड़ रुपये हो गया.
BEMLमंगलवार को निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की कंपनी बीईएमएल के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने बताया है कि उसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से लगभग 1888 करोड़ रुपये का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस ऑर्डर में पूरी तरह से तैयार लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) ट्रेन कोच बनाने, सप्लाई करने, टेस्टिंग करने और डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम शामिल है.
You may also like
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहींˈ देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्ते के भीतर दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया, स्थायी आश्रय स्थल बनाने का आदेश दिया
रिलीज़ के वक्त कोई नहीं गया देखने… लेकिनˈ आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
एयर इंडिया 1 सितंबर से दिल्ली-वाशिंगटन डीसी उड़ानें निलंबित
सरकार संसद के मानसून सत्र को निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले 12 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने पर विचार कर रही