नई दिल्ली: यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड जोकि अल्कोहल सेक्टर की एक कंपनी है। उसके शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन की तरफ से एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, जेपी मॉर्गन ब्रोकरेज ने यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड के शेयर को करंट लेवल पर निवेश के लायक बताया है।
जेपी मॉर्गन का कहना है कि पिछले 2 महीने में यूनाइटेड ब्रूवरीज का शेयर 10% अधिक गिर चुका है। जिस वजह से यहां पर निवेश का बढ़िया अवसर नजर आ रहा है। मंगलवार के दिन United Breweries Ltd का शेयर 1.46% की तेजी के साथ 1824 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
जेपी मॉर्गन ने यूनाइटेड ब्रूवरीज के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को जारी रखने की सिफारिश की है हालांकि बुरी खबर यह है कि जेपी मॉर्गन के द्वारा इस यूनाइटेड ब्रूवरीज शेयर की टारगेट प्राइस को घटा करके 2050 रुपए कर दिया गया है। जो पहले 2200 रुपए हुआ करता था। ब्रोकरेज के द्वारा दिया गया नया टारगेट प्राइस भी शेयर के करंट लेवल से करीब 14% की तेजी की ओर संकेत कर रही है।
लगभग 48227 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली यूनाइटेड ब्रूवरीज के शेयर पर जेपी मॉर्गन आगे कहता है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 का दूसरे क्वार्टर में कंपनी के लिए चुनौती नजर आ सकती है। मौसम संबंधित चुनौतियों की वजह से यूनाइटेड ब्रूवरीज कंपनी को समस्या हुई है। जिस वजह से कंपनी के गर्मी आधारित प्रोडक्ट सेल्स में गिरावट रिपोर्ट की गई है। जिसमें बीयर सेल्स भी शामिल है।
पॉजिटिव बात यह है कि ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि प्रीमियमआईजेशन और गो टू मार्केट के प्रभाव के चलते यूनाइटेड ब्रूवरीज कंपनी व्यापक मार्केट में फिर से आउटपरफॉर्म कर सकती है।
जेपी मॉर्गन ने फाइनेंशियल ईयर 2026–27 के लिए यूनाइटेड ब्रूवरीज कंपनी के Ebitda अनुमान में 8% से कटौती की है ।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
जेपी मॉर्गन का कहना है कि पिछले 2 महीने में यूनाइटेड ब्रूवरीज का शेयर 10% अधिक गिर चुका है। जिस वजह से यहां पर निवेश का बढ़िया अवसर नजर आ रहा है। मंगलवार के दिन United Breweries Ltd का शेयर 1.46% की तेजी के साथ 1824 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
जेपी मॉर्गन ने यूनाइटेड ब्रूवरीज के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को जारी रखने की सिफारिश की है हालांकि बुरी खबर यह है कि जेपी मॉर्गन के द्वारा इस यूनाइटेड ब्रूवरीज शेयर की टारगेट प्राइस को घटा करके 2050 रुपए कर दिया गया है। जो पहले 2200 रुपए हुआ करता था। ब्रोकरेज के द्वारा दिया गया नया टारगेट प्राइस भी शेयर के करंट लेवल से करीब 14% की तेजी की ओर संकेत कर रही है।
लगभग 48227 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली यूनाइटेड ब्रूवरीज के शेयर पर जेपी मॉर्गन आगे कहता है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 का दूसरे क्वार्टर में कंपनी के लिए चुनौती नजर आ सकती है। मौसम संबंधित चुनौतियों की वजह से यूनाइटेड ब्रूवरीज कंपनी को समस्या हुई है। जिस वजह से कंपनी के गर्मी आधारित प्रोडक्ट सेल्स में गिरावट रिपोर्ट की गई है। जिसमें बीयर सेल्स भी शामिल है।
पॉजिटिव बात यह है कि ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि प्रीमियमआईजेशन और गो टू मार्केट के प्रभाव के चलते यूनाइटेड ब्रूवरीज कंपनी व्यापक मार्केट में फिर से आउटपरफॉर्म कर सकती है।
जेपी मॉर्गन ने फाइनेंशियल ईयर 2026–27 के लिए यूनाइटेड ब्रूवरीज कंपनी के Ebitda अनुमान में 8% से कटौती की है ।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
मासूम बेटी को झील में फेंककर मार डाला, लिव-इन पार्टनर के ताने बने वजह!
Surya Grahan 2025: नवरात्रि में इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए किन 5 राशियों पर मंडराएंगे संकट के बादल
Election Commission's Response To Rahul Gandhi's Allegations : वोट काटने की कोशिश पर हमने ही कराई थी एफआईआर, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
Uttar Pradesh: मौका पाकर जेठ महिला के साथ करने लगता गंदा काम, फिर…
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! VRS के बाद पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल