नई दिल्ली: थार, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 700, बोलेरो जैसी मशहूर कार बनाने वाली दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर एक बार फिर से दलाल स्ट्रीट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जी हां! इस बार चर्चा का कारण महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के मजबूत जून क्वार्टर रिजल्ट के मजबूत आंकड़े है। जिसे कंपनी ने बीते बुधवार की देर शाम को जारी किया है। इस बार के जून क्वार्टर में Mahindra And Mahindra Ltd कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू दोनों ही मोर्चे पर तेजी रिपोर्ट की है। जिसका असर हमें गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में देखने को मिल सकता है।
प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24.4 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 4083 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर लिया है। जिसकी तुलना 1 साल पहले के समान जून क्वार्टर के आंकड़े 3283 करोड़ रुपए से करें तो इस बार कंपनी ने ज्यादा मुनाफा बुक किया है।
रेवेन्यू भी खूब बढ़ाप्रॉफिट में तेजी रिपोर्ट करने के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने बताया है कि उनका जून क्वार्टर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 22.8% से बढ़कर के 45436 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में रेवेन्यू 37010 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
ऑटो सेगमेंट का हालमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के ऑटो सेगमेंट का जून क्वार्टर में वैल्यूम 17% से बढ़कर के 247,000 यूनिट्स पर पहुंच गया है। इस सेगमेंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 31% से उछल करके 25999 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। ऑटो सेगमेंट का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स जून क्वार्टर में 32% से बढ़कर के 1760 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी SUV लाइट कमर्शियल व्हीकल ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर जैसे सेगमेंट में व्यवसाय करता है। कंपनी ने जानकारी दी कि इस बार के जून क्वार्टर में इन सभी सेगमेंट में कंपनी को मजबूत तेजी देखने को मिली है। जैसे–
SUV सेगमेंट– इस सेगमेंट का रेवेन्यू मार्केट शेयर 27.3% पर था जोकि 570 बेसिस प्वाइंट ऊपर है।
लाइट कमर्शियल व्हीकल (3.5 टन) सेगमेंट– जून क्वार्टर में इस सेगमेंट का मार्केट शेयर 54.2% पर था जोकि 340 बेसिस प्वाइंट ऊपर है।
ट्रैक्टर सेगमेंट– महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बताया कि जून क्वार्टर में ट्रैक्टर सेगमेंट का मार्केट शेयर 45.2% से बढ़ा है। जो सबसे अधिक है।
Mahindra And Mahindra शेयर बुधवार के दिन 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,225 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24.4 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 4083 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर लिया है। जिसकी तुलना 1 साल पहले के समान जून क्वार्टर के आंकड़े 3283 करोड़ रुपए से करें तो इस बार कंपनी ने ज्यादा मुनाफा बुक किया है।
रेवेन्यू भी खूब बढ़ाप्रॉफिट में तेजी रिपोर्ट करने के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने बताया है कि उनका जून क्वार्टर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 22.8% से बढ़कर के 45436 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में रेवेन्यू 37010 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
ऑटो सेगमेंट का हालमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के ऑटो सेगमेंट का जून क्वार्टर में वैल्यूम 17% से बढ़कर के 247,000 यूनिट्स पर पहुंच गया है। इस सेगमेंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 31% से उछल करके 25999 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। ऑटो सेगमेंट का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स जून क्वार्टर में 32% से बढ़कर के 1760 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी SUV लाइट कमर्शियल व्हीकल ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर जैसे सेगमेंट में व्यवसाय करता है। कंपनी ने जानकारी दी कि इस बार के जून क्वार्टर में इन सभी सेगमेंट में कंपनी को मजबूत तेजी देखने को मिली है। जैसे–
SUV सेगमेंट– इस सेगमेंट का रेवेन्यू मार्केट शेयर 27.3% पर था जोकि 570 बेसिस प्वाइंट ऊपर है।
लाइट कमर्शियल व्हीकल (3.5 टन) सेगमेंट– जून क्वार्टर में इस सेगमेंट का मार्केट शेयर 54.2% पर था जोकि 340 बेसिस प्वाइंट ऊपर है।
ट्रैक्टर सेगमेंट– महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बताया कि जून क्वार्टर में ट्रैक्टर सेगमेंट का मार्केट शेयर 45.2% से बढ़ा है। जो सबसे अधिक है।
Mahindra And Mahindra शेयर बुधवार के दिन 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,225 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Rashifal 2 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
एबी डी विलियर्स का रॉकेट थ्रो और SA ने रोमांचक मैच में AUS को 1 रन से हराया; इस टीम से होगा फाइनल
IND vs ENG: केएल राहुल पहली बार किया अपने करियर में ये बड़ा कारनामा, इंग्लैंड का दौरा बन गया बेहद खास
कल का मौसम 2 अगस्त 2025: बिहार, दिल्ली, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें, जानिए अपने शहरों का हाल
बिहार डिप्लोमा DECE-LE 2025 का दूसरा राउंड आवंटन परिणाम जारी