Next Story
Newszop

हाई बुक वैल्यू वाले पावर सेक्टर के 15 रु से कम भाव के इस Penny Stock में 52 वीक लो लेवल से बायर्स आए, दे सकता है बड़े रिटर्न

Send Push
शेयर मार्केट की वोलिटिलिटी से दूर पेनी स्टॉक की एक अलग दुनिया है. हर सेक्टर में कुछ पेनी स्टॉक पर रिटेल इन्वेस्टर्स की नज़रें रहती हैं. पावर सेक्टर में कुछ पेनी स्टॉक हैं, जिनमें आम निवेशकों की अच्छी खासी दिलचस्पी बनी रहती है. पावर सेक्टर के पेनी स्टॉक Jaiprakash Power Ventures याने जेपी पावर के शेयर शुक्रवार को बाज़ार में चर्चा में रहे. मार्केट की वोलाटिलिटी से दूर जेपी पावर में कुछ तेज़ी रही और यह स्टॉक 13.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 9.09 हज़ार करोड़ रुपए है. जेपी पावर के शेयर 52 वीक लो लेवल 12.36 रुपए के लेवल से ऊपर उठ रहे हैं. इस स्टॉक ने लो लेवल पर एक बेस बनाने की कोशिश की है और बायर्स ने भी इस लेवल पर स्टॉक में दिलचस्पी दिखाई है. जेपी पावर के मैट्रिक्स देखें तो इसकी बुक वैल्यू इसकी वर्तमान शेयर प्राइस से अधिक है. इसकी बुक वैल्यू 17.90 रुपए है, जो इसकी वर्तमान शेयर प्राइस 13.30 रुपए से अधिक है. हाई बुक वैल्यू का अर्थ है कि कंपनी के पास एसेट्स हैं और अगर कोई क्राइसेस हुआ तो एसेट्स से शेयरधारकों को भुगतान किया जा सकता है.कंपनी की कमाई देखें तो इसका रिटर्न ऑन एम्प्लोयेड इक्विटी 10.3 % है. कंपनी ने पिछले लगातार 5 साल से 20.0% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है. जयप्रकाश पावर वेंचर लिमिटेड कोयला खनन, रेत खनन, सीमेंट पीसने और थर्मल और जलविद्युत बिजली के उत्पादन में काम करने वाली कंपनी है.जेपी पावर के शेयरों को निवेशकों ने निचले स्तरों पर एक्यूमुलेट करना शुरू कर दिया है.अगर शुक्रवार को ट्रेडिंग क्वांटिटी देखें तो यह स्टॉक बड़ी संख्या में ट्रेड हुआ, जिसमें 48.38 प्रतिशत शेयर डिलेवरी में गए. आने वाले दिनों में इस स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स का रुझान बना रह सकता है.हालांकि कंपनी में कुछ ऐसे पॉइंट भी हैं, जिस पर निवेशक विचार करते हैं. हालांकि कंपनी पर कर्ज़ अधिक नहीं है और इसका डेट टू इक्विटी रेशो0.31 है, जो कि कम ही है. लेकिन एक बात पर ध्यान जा सकता है कि कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग केवल 24.0% है, जो कि कम है.प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी का 79.2% हिस्सा गिरवी रख हुआ है.
Loving Newspoint? Download the app now