शेयर मार्केट में पिछले दो कारोबारी सत्र से तेज़ी बनी हुई है. निफ्टी ने लगातार 8 ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद बुधवार और शुक्रवार के कारोबार में बढ़त दिखाई है. इस दौरान निफ्टी 24600 के लेवल को बेस बनाकर 25000 के लेवल की ओर बढ़ रहा है. निफ्टी में शुक्रवार को 58 अंकों की तेज़ी के साथ 24894 के लेवल पर बंद हुआ. आने वाले ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 25000 की ओर बढ़ सकता है.
निफ्टी में सोमवार को गैपअप ओपनिंग की संभावनानिफ्टी में सोमवार को गैपअप ओपनिंग होने की संभावना है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को तेज़ी रही है. डाऊ जोंस में शुक्रवार को 200 अंकों से अधिक की बढ़त रही है, जिससे एशियाई बाज़ारों सहित अन्य बाज़ार सोमवार को तेज़ी में कारोबार कर सकते हैं. गिफ्ट निफ्टी में 52 अंकों की तेज़ी दिख रही है. निफ्टी सोमवार को 24940 के ऊपर ओपनिंग दे सकता है. अगर ट्रेडिंग करते हुए निफ्टी 24980 के लेवल तक जा सकता है. निचले लेवल में 24850 अब इमिजेट सपोर्ट है.
निफ्टी को ऊपर उठाने में मेटल, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर से सपोर्ट कर सकते हैं. गैपअप ओपनिंग में बैंकिंग और मेटल स्टॉक आगे जा सकते हैं. टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसे मेटल स्टॉक शुक्रवार को तेज़ी में रहे थे.
निफ्टी के महत्वपूर्ण लेवलनिफ्टी के पिछले कुछ दिनों का प्राइस एक्शन महत्वपूर्ण रहा है. आठ दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज करते हुए 24894 के लेवल तक आया है. सोमवार को निफ्टी 24940 के लेवल तक जा सकता है, लेकिन इसका रजिस्टेंस ज़ोन 24980 से 25030 के बीच शुरू होगा.
इस 50 पॉइंट की रेंज में निफ्टी की परीक्षा होगी कि वह ऊपर जाने के लिए कितना तैयार है. निफ्टी अगर 24980 के लेवल से पहले कंसोलिडेशन हुआ तो निफ्टी 24980 के लेवल को ब्रेक करके ऊपर आ सकता है और फिर हमें रजिस्टेंस लेवल 25038 के लेवल पर देखने को मिल सकता है. फिलहाल निफ्टी 25000 के लेवल तक पहुंचता नज़र आ रहा है.
निफ्टी का सपोर्ट लेवल अब शिफ्ट होकर 24800 के लेवल पर आ गया है. इसी लेवल को बेस बनाकर निफ्टी 25000 के लेवल से ऊपर जा सकता है.अब जब तक निफ्टी 24800 के लेवल के ऊपर बना हुआ है उसमें तेज़ी की संभावना बनी रहेगी.
स्टॉक मार्केट में सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के साथ मेटल और फार्मा सेक्टर फोकस में रहेंगे.
निफ्टी में सोमवार को गैपअप ओपनिंग की संभावनानिफ्टी में सोमवार को गैपअप ओपनिंग होने की संभावना है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को तेज़ी रही है. डाऊ जोंस में शुक्रवार को 200 अंकों से अधिक की बढ़त रही है, जिससे एशियाई बाज़ारों सहित अन्य बाज़ार सोमवार को तेज़ी में कारोबार कर सकते हैं. गिफ्ट निफ्टी में 52 अंकों की तेज़ी दिख रही है. निफ्टी सोमवार को 24940 के ऊपर ओपनिंग दे सकता है. अगर ट्रेडिंग करते हुए निफ्टी 24980 के लेवल तक जा सकता है. निचले लेवल में 24850 अब इमिजेट सपोर्ट है.
निफ्टी को ऊपर उठाने में मेटल, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर से सपोर्ट कर सकते हैं. गैपअप ओपनिंग में बैंकिंग और मेटल स्टॉक आगे जा सकते हैं. टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसे मेटल स्टॉक शुक्रवार को तेज़ी में रहे थे.
निफ्टी के महत्वपूर्ण लेवलनिफ्टी के पिछले कुछ दिनों का प्राइस एक्शन महत्वपूर्ण रहा है. आठ दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज करते हुए 24894 के लेवल तक आया है. सोमवार को निफ्टी 24940 के लेवल तक जा सकता है, लेकिन इसका रजिस्टेंस ज़ोन 24980 से 25030 के बीच शुरू होगा.
इस 50 पॉइंट की रेंज में निफ्टी की परीक्षा होगी कि वह ऊपर जाने के लिए कितना तैयार है. निफ्टी अगर 24980 के लेवल से पहले कंसोलिडेशन हुआ तो निफ्टी 24980 के लेवल को ब्रेक करके ऊपर आ सकता है और फिर हमें रजिस्टेंस लेवल 25038 के लेवल पर देखने को मिल सकता है. फिलहाल निफ्टी 25000 के लेवल तक पहुंचता नज़र आ रहा है.
निफ्टी का सपोर्ट लेवल अब शिफ्ट होकर 24800 के लेवल पर आ गया है. इसी लेवल को बेस बनाकर निफ्टी 25000 के लेवल से ऊपर जा सकता है.अब जब तक निफ्टी 24800 के लेवल के ऊपर बना हुआ है उसमें तेज़ी की संभावना बनी रहेगी.
स्टॉक मार्केट में सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के साथ मेटल और फार्मा सेक्टर फोकस में रहेंगे.
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन