अपनी बेटी के भविष्य की चिंता हर माता-पिता होती है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर माता-पिता अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ना शुरू कर देते हैं लेकिन पैसे जोड़ने से भी ज्यादा जरूरी होता है पैसों को अच्छी स्कीम में निवेश करना. अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंता कर रहे हैं तो आपको अपनी बेटी के लिए आज से ही एक अच्छी स्कीम में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. आजकल लोगों के बीच निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड SIP काफी लोकप्रिय हो रहा है. अगर आप अपनी 12 साल की बेटी के लिए आज से ही म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं, तो आप अपनी बेटी के लिए 50 लाख रुपये तक का फंड जोड़ सकते हैं. म्यूचुअल फंड SIPम्यूचुअल फंड SIP में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं.म्यूचुअल फंड SIP में अगर आप लंबे समय तक नियमित निवेश करते हैं, तो आप 12 प्रतिशत तक की दर से रिटर्न पा सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको ज्यादा रिटर्न तभी मिलेगा, जब आप लंबे समय तक निवेश करते रहेंगे. म्यूचुअल फंड SIP से 50 लाख का फंडअगर आप अपनी बेटी के नाम पर हर महीने 18,000 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं और आप ऐसा पूरे 11 साल तक करते हैं, तो आप म्यूचुअल फंड SIP में कुल 23,76,000 रुपये निवेश करेंगे. अगर आपको 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है, तो आपके पास कुल 47,46,360 रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा. इसमें केवल 23,70,360 रुपये आपके मुनाफे के होंगे.
You may also like
गश्ती में निकले दारोगा ने खुन देकर बचाई बच्चे की जान
देश की प्रगति के लिए एक देश एक चुनाव जरूरीः प्रकाश पाल
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण का चित्रकूट से शुभारंभ करेंगे सीएम योगी : आर के सिंह पटेल
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्टस सिटी के रूप में विकसित होगा धर्मशाला : बाली
थ्रेसर की चपेट में आई महिला,मौत