नई दिल्ली: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि उन्हें मार्च 2025 तक की तिमाही के लिए कम बोनस मिलेगा. इसका कारण है आईटी सेक्टर में चल रही कठिनाइयां और कंपनी के मुनाफे में गिरावट. क्यों मिलेगा कम बोनस?एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कंपनी की एक बैठक में एचआर और डिलीवरी मैनेजर्स ने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी का मुनाफा घटा है, इसलिए बोनस कम दिया जाएगा.हालांकि, सीनियर मैनेजमेंट ने भरोसा दिलाया है कि यह स्थिति अस्थायी है और अगर व्यापार में सुधार होता है, तो बोनस पर दोबारा विचार किया जाएगा.इस साल की शुरुआत में इंफोसिस ने कई कर्मचारियों की वेतन में 5% से 8% की बढ़ोतरी की थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.7% गिर कर 7,033 करोड़ रुपये रह गया है.कंपनी ने 2025-26 के लिए जो कमाई (राजस्व) का अनुमान लगाया है, वो भी कमज़ोर दिख रहा है. इसका असर बोनस और अन्य लाभों पर पड़ सकता है.ऑफिस से काम करने की नई नीति इंफोसिस ने अब एक नई वर्क फ्रॉम ऑफिस (WfO) नीति लागू की है। इसके तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 10 दिन ऑफिस आना होगा. अगर कोई कर्मचारी इससे ज्यादा दिन घर से काम करना चाहता है, तो उसे दो स्तरों पर अनुमति लेनी होगी. अगर अनुमति नहीं मिली और फिर भी कर्मचारी घर से काम करता है, तो उन दिनों की छुट्टी में से कटौती की जाएगी.इंफोसिस की यह स्थिति बताती है कि आईटी सेक्टर इस समय चुनौतियों से गुजर रहा है.
You may also like
14 मई से मातारानी की सीधी नज़र पड़ रही इन राशियों पर, हट जायेंगे दुख के बदल, मिलेंगे शुभ समाचार
RPSC परीक्षा में गैरहाजिर रहने पर अभ्यर्थियों का अब बंद होगा ओटीआर, आरपीएससी ने लिया बड़ा फैसला
खेल: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को फिर मिली बम की धमकी और DC ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर को टीम में शामिल किया
नवादा में भीषण गर्मी का 'कहर': 20 मई तक सभी स्कूलों में इतने बजे के बाद की कक्षाएं बंद, DM का आदेश जानिए
द अपोथेकरी डायरीज़ सीजन 2 एपिसोड 19: रिलीज़ की तारीख और स्ट्रीमिंग जानकारी