अगली ख़बर
Newszop

Paytm ने शुरू किया फेस्टिव ऑफर, अब हर पेमेंट पर मिलेंगे सोने के सिक्के, जानें डिटेल्स

Send Push
आने वाले दिन त्योहारों से भरे होने वाला है, जिसके चलते अब अलग अलग कंपनियां और प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग ऑफर्स पेश करेंगे. अब भारत की पॉपुलर फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन के दौरान एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत पेटीएम अब अपने यूजर्स को हर पेमेंट पर गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के रूप में देगी. इस बात की जानकारी कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. आइए जानते हैं पेटीएम के इस ऑफर के बारे में.



Paytm का नया गोल्ड कॉइन ऑफर

पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को हर पेमेंट पर गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के रूप में ऑफर कर रही है. इन गोल्ड कॉइन को यूजर्स बाद में डिजिटल गोल्ड में बदलवा सकते हैं. हर ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को उसके वैल्यू के 1 प्रतिशत का गोल्ड कॉइन मिलेगा. 100 गोल्ड कॉइन की वैल्यू 1 रुपये के बराबर होगी, जिसे डिजिटल गोल्ड में बदलवाया जा सकता है.



Paytm की किस तरह की ट्रांजैक्शन पर मिलेंगे गोल्ड कॉइन

पेटीएम से की गई की तरह की ट्रांजैक्शन पर यह ऑफर वैलिड रहेगा, जिसके तहत लोगों को हर ट्रांजैक्शन पर गोल्ड कॉइन मिलेंगे. इसमें क्यूआर कोड के जरिए मर्चेंट पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल पेमेंट और ऑटोमेटेड पेमेंट शामिल होंगे. इसके अलावा UPI पेमेंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग भी इस ऑफर में शामिल हैं. साथ ही अगर यूजर्स क्रेडिट कार्ड या RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करते हैं, तो इस ऑफर के तहत डबल फायदा मिलेगा यानी डबल गोल्ड कॉइन मिलेंगे.



पेटीएम का क्या है लक्ष्य?

पेटीएम का इस ऑफर को शुरू करने का लक्ष्य UPI मार्केट दोबारा हासिल करना है. आपको बता दें कि साल 2024 तक पेटीएम का मार्केट शेयर 13 प्रतिशत था लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदियां लगने के बाद .ह 7 प्रतिशत ही रह गया.





आपको बता दें कि अगस्त 2025 में पेटीएम ने 1.4 बिलियन UPI ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 1 बिलियन ज्यादा हैं. इसके अलावा जून 2025 की तिमाही ने कंपनी ने 123 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले साल पेटीएम को इस दौरान 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें