Next Story
Newszop

Crisil Ratings का दावा! GST कट के बाद टू-व्हीलर इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट, बिक्री में आएगा 6% तक उछाल

Send Push

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल का हाल ही के दिनों में लिया गया फैसला बड़ी राहत लेकर आया है. Crisil Rating की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स दरों में बदलाव से चालू वित्त वर्ष में टू-व्हीलर सेल में 5 से 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट का कहना है कि ये कदम घरेलू मार्केट की मांग को बढ़ाएगा, खासतौर पर दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट, जो मिलकर कुल बिक्री का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं.

टू-व्हीलर की मांग बढ़ेगी

Crisil Rating का अनुमान है कि जीएसटी कटौती से टू-व्हीलर मांग में करीब 200 बेसिस पॉइंट और पीवी में लगभग 100 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होगी. गौरतलब है कि इस साल की पहली तिमाही में टू-व्हीलर सेल प्रभावित रही थी. इसका कारण OBD2 नॉर्म्स लागू होने से जुड़ी दिक्कतें और दक्षिण- पश्चिम मानसून का समय से पहले और तेज आगमन था, जिसने गांव में मांग और उपभोक्ता भावनाओं को कमजोर किया.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की ग्रोथ 2 से 3 प्रतिशत रहने की उम्मीद

इस वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की ग्रोथ 2 से 3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. इसकी बड़ी वजह किफायती दरों को लेकर चिंता, रेयर अर्थ मिनरल्स की कमी और GST कटौती की उम्मीद में ग्राहकों का खरीद टालना है. हालांकि, टैक्स स्लैब आसान होने से न केवल मांग बढ़ेगी बल्कि इंटर-स्टेट टैक्सेशन आसान होने से लॉजिस्टिक कॉस्ट भी घटेगी और पूरी वैल्यू चेन में प्रॉफिट बढ़ेगा.

टू-व्हीलर की कीमत में 3 से 7 हजार रुपए की कटौती

जीएसटी कट होने से टू-व्हीलर की कीमत में 3 से 7 हजार रुपए की कटौती हो सकती है. ये बदलाव नवरात्रि और त्योहारी सीजन से पहले लागू हुआ है, ऐसे में मांग को अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा. नए स्ट्रक्चर के हिसाब से छोटे PVs, 350cc तक के टू-व्हीलर, तीन-पहिया और कमर्शियल व्हीकल्स पर GST दर 28% से घटकर 18% हो जाएगी. वहीं, 350cc से बड़े मोटरसाइकिल्स पर अब 40% का टैक्स लगेगा.कुल मिलाकर, GST 2.0 का ये फैसला ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है, खासकर तब जब फेस्टिव सीजन में नई लॉन्चिंग होगी.

Loving Newspoint? Download the app now