पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची विशेष संशोधन (SIR) प्रक्रिया शुरू होते ही सियासी घमासान तेज हो गया है। जहां भाजपा फर्जी और बांग्लादेशी मतदाताओं के नाम हटाने का दावा कर रही है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) इस प्रक्रिया का कड़ा विरोध करते हुए केंद्र और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रही है।
इसी माहौल में, रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने एक अत्यंत विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक पारा और बढ़ा दिया है।
सांसद ने दावा किया है कि अगर 2026 में भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगी कंटीली तार हटा दी जाएगी। उनके इस बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर टीएमसी ने उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया है।
शुक्रवार को नदिया के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के गेदे सीमावर्ती इलाके के बानपुर माटियारी में विभिन्न दलों के लगभग 100 सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सांसद जगन्नाथ सरकार सहित कई अन्य भाजपा जिला नेता मौजूद थे। पार्टी का झंडा सौंपने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने यह विवादास्पद टिप्पणी की।
सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं, अगर 2026 में भाजपा इस राज्य में सत्ता में आती है, तो हम भारत और बांग्लादेश के बीच लगी कंटीली तार हटा देंगे। इसका कारण यह है कि जैसे पहले भारत और बांग्लादेश एक थे, ठीक वैसे ही यह फिर से एक हो जाएगा।” उन्होंने आगे यह भी कहा, “और अगर टीएमसी सत्ता में आती है, तो कंटीली तार हट जाएगी, लेकिन पूरा पश्चिम बंगाल ही बांग्लादेश में बदल जाएगा।”
भाजपा सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। टीएमसी नेता सनत चक्रवर्ती ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “सांसद ने जो टिप्पणी की है, वह पूरी तरह से देश-विरोधी और संविधान-विरोधी है। एक सांसद कभी भी ऐसी बात नहीं कह सकता। हम तत्काल उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उनकी सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं।”
You may also like

जेपी आंदोलन का जिक्र कर राहुल गांधी की बात का समर्थन, तारिक अनवर बोले- युवा ही लाते हैं बड़ा बदलाव

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने क्या कहा कि भड़क गया तालिबान, झूठ बोलने का लगाया आरोप, कहा- इससे रिश्तें और बिगड़ेंगे

चीन के विकास चमत्कार के पीछे की जड़ों की खोज करने के लिए सीआईआईई में हों शामिल

बड़ी दुर्घटना:ˈ कॉकरोच मारने की कोशिश में महिला से हुआ ब्लंडर, फ्लेमथ्रोअर से ले ली पड़ोसी की जान﹒

Bihar: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 32 फिसदी कैंडिडेट का क्रिमिनल बैकग्राउंड, आंकड़े बता रहे हैं किस पार्टी में सबसे अधिक दागी, जानें




