महाराष्ट्र के जलगांव जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भीड़ ने 21 साल के युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत ही हो गई. मृतक का नाम सुलेमान रहीम खान पठान था. दरअसल, सुलेमान की दोस्ती 17 साल की एक लड़की से थी. लड़की के घर और गांव वालों को ये बात बिल्कुल भी रास न आई. उन्होंने सुलेमान को गांव में घुमाया और बुरी तरह पीटा. जब सुलेमान के परिवार वाले उसे बचाने आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, सुलेमान रहीम खान पठान सोमवार सुबह अपने गांव छोटा बेतवाड़ से 15 किलोमीटर दूर जामनेर के लिए निकला था. उसे पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना था. उसी दिन दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सुलेमान अपनी महिला मित्र से भी मिला. दोनों एक कैफे में बैठे थे. तभी 8-10 लोग वहां आए और उसका मोबाइल छीन लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल में एक तस्वीर देखने के बाद उन्होंने सुलेमान को पीटना शुरू कर दिया. वे उसे कैफे से बाहर खींच ले गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुलेमान को उसके गांव ले जाया गया. वहां उसे घुमाया गया और बार-बार पीटा गया. आखिर में उसके घर के पास एक डंडे से उसे बुरी तरह मारा गया. अधिकारी ने कहा कि जब सुलेमान के माता-पिता और बहन ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उन लोगों ने उन्हें भी पीटा. पिटाई की वजह से सुलेमान बेहोश हो गया. आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर उसके घर के बाहर छोड़ दिया. गांव के लोग सुलेमान को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गयाय पुलिस ने पोस्टमार्टम किया और शव को सुलेमान के परिवार को सौंप दिया.
बेटे को मारा, गांव वालों को दी धमकी
रोते-बिलखते सुलेमान के पिता रहीम ने बताया- सुलेमान मेरा इकलौता बेटा था और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. करीब 15 लोग उसे हमारे घर के पास लाए. वे उसे लात मार रहे थे और मुक्का मार रहे थे. कुछ लोग उसे डंडे से भी पीट रहे थे. गांव वालों ने हमें बताया और हम अपने बेटे को बचाने के लिए भागे. वे बहुत गुस्से में थे और उनमें से कुछ ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरी पत्नी, बेटी और मेरे 80 साल के पिता को भी नहीं छोड़ा. उन्हें भी मुक्का मारा गया और लात भी मारी. मेरे बेटे से खून बह रहा था, शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जहां चोट न लगी हो. उन्होंने गांव वालों को धमकी दी, इसलिए कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. मेरे बेटे का किसी लड़की के साथ कोई चक्कर नहीं था. अफेयर की कहानी पूरी तरह से झूठी है. उन्होंने बस मेरे बेटे को निशाना बनाया.
पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 18 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने इनकी पहचान अभिषेक राजकुमार राजपूत (22), घनश्याम उर्फ सूरज बिहारी लाल शर्मा (25), दीपक बाजीराव (20) और रंजत उर्फ रणजीत रामकृष्ण मटाडे (48) के रूप में की है. जामनेर के पुलिस इंस्पेक्टर मुरलीधर कासर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आदित्य देवड़े, कृष्णा तेली, शेजवाल तेली और ऋषिकेश तेली सभी 20 वर्ष के आसपास के हैं. इन सभी को बुधवार को जलगांव के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया. उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
You may also like
Sagar: मेडिकल कॉलेज से नवजात का अपहरण, 20 किलोमीटर दूर छतरपुर बस में दो महिलाओं से बरामद
बिना ड्राइवर के चलेगी कार, Tesla ने शुरू की तैयारी, नौकरी के लिए इन लोगों की जरूरत
बर्ड फ्लू की चेतावनी! अंडे खाना अब सुरक्षित है या नहीं? यहां विस्तार से जानिए क्या है डॉक्टर्स की सलाह
'भंडारा वेरिफिकेशन अनलॉक...' बच्चों को शरबत देने से पहले शख्स ने किया तगड़ा जुगाड़ कि कोई दोबारा नहीं ले पाएगा
Rajasthan: प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का बड़ा बयान, कांग्रेस ने अंबेडकर को हराने के लिए रद्द किए थे 70 हजार से अधिक वोट