हर लड़का-लड़की अपनी शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्लानिंग होती है और भविष्य को लेकर अपने-अपने ख्वाब होते हैं. अगर शादी लव मैरिज हो तो बात ही अलग होती है.
प्यार में न जाति देखी जाती और न ही उम्र की कोई सीमा होती है. अब ऐसा ही मामला एक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां एक साली को अपनी डबल उम्र के जीजा से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उसने न तो अपनी बहन के बारे में सोचा और न ही समाज के बारे में. दोनों ने शादी कर ली. अब जीजा-साली की जोड़ी का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो इंस्टाग्राम के mediamunchofficial पेज पर साझा किया गया है. वैसे यह साफ नहीं है कि ये कपल कहां का रहने वाला है.
मगर, बात करने के तरीके से यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दिखने वाला जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आ रहे हैं. जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है. दोनों कैमरे के सामने बिना डरे- बिना झिझक के अपनी बात बताते दिखे. साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है.
वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी. उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी. धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी. और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं. बस फिर हम दोनों ने शादी कर ली. एक अन्य वीडियो में साली कहती है कि आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे. मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं.
है.
वीडियो इंस्टाग्राम के mediamunchofficial पेज पर साझा किया गया है. वैसे यह साफ नहीं है कि ये कपल कहां का रहने वाला है. मगर, बात करने के तरीके से यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दिखने वाला जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आ रहे हैं. जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है. दोनों कैमरे के सामने बिना डरे- बिना झिझक के अपनी बात बताते दिखे. साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है.
वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी. उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी. धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी. और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं. बस फिर हम दोनों ने शादी कर ली. एक अन्य वीडियो में साली कहती है कि आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे. मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं.
You may also like

Indian Economy: भारत के लिए बहुत कुछ गलत हो सकता है...कंट्रोल के बाहर, दिग्गज अर्थशास्त्री ने बताया कहां खतरा?

UP News: कोर्ट ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, 20 हजार रुपये का जुर्माना लगा, ये है मामला

स्टूडेंट लाइफ में सीख ली ये चीजें तो पैसे बचाकर नहीं, कमाकर देगा AI... बहुत कम लोग बताएंगे ये बातें!

घरˈ में इस जगह रखें कछुआ इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे﹒

2 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से




