भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में शिकस्त दी थी. भारत ने तीसरे टी20 में 3 बदलाव किया था, जिसमे हर्षित राणा (Harshit Rana), संजू सैमसन (Sanju Samson) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर किया गया था. भारतीय टीम ने इस बदलाव के बाद सीरीज में शानदार वापसी की और तीसरे टी20 में जीत हासिल की.
अब तीसरे टी20 में जीत के बाद भी भारतीय टीम (Team India) में बदलाव होना तय है, टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में चौथे टी20 में बदलाव किया जाना तय है. इस बार भारत के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के जगह ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं.
चौथे टी20 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआतभारतीय टीम (Team India) चौथे टी20 में शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल किया गया, इस दौरान उन्होंने कुछ खास नही किया है. शुभमन गिल को जब से टी20 टीम में शामिल किया गया है, उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक नही निकला है. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन सर्वश्रेष्ठ था.
वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में रहा जब उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा अब तक शुभमन गिल 20 रनों के आंकड़े को पार नही कर सके हैं. शुभमन गिल ने पिछले 10 पारियों में 18.3 के औसत से सिर्फ 183 रन बनाया है.
अब चौथे टी20 में भारतीय टीम शुभमन गिल को बाहर करके संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया (Team India) में ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकती है, संजू सैमसन ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले 1 सालों में बतौर ओपनर उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्द्धशतक निकले हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है.
संजू सैमसन को किया गया था तीसरे टी20 से बाहरभारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को तीसरे टी20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, संजू सैमसन ने भारत के लिए एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में मैच जिताऊ पारी खेली थी और उस समय विकेट गिरने से रोका था, जब टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ रही थी. इसके बाद संजू सैमसन को खेलने का मौका नही मिला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नही मिला और मैच रद्द हो गया था, वहीं दूसरे टी20 में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन ही निकल सके थे, इसके बाद तीसरे टी20 से उन्हें बाहर कर दिया गया.
संजू सैमसन के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो 51 टी20 मैचों की 43 पारियों में 25.51 के औसत और 147.40 के स्ट्राइक रेट से 995 रन निकले हैं, टी20 में उन्होंने भारत के लिए 3 शतक और 3 अर्द्धशतक निकले हैं.
You may also like

कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत

मारपीट में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के दिग्गज, जिन्होंने 'महाभारत' से बनाई अमिट छाप

कार्तिक पूर्णिमा की रात, जब धरती पर आकर देवताओं ने किया था दीपदान

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर बुजुर्ग महिला और लड़की के बीच बहस का वीडियो वायरल




