BCCI: 14 अप्रैल का दिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अच्छा रहा। कल धोनी ने सेना ने आईपीएल में वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देते हुए मैच को 5 विकेट से अपने कब्जे में कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी को इस मैच का हीरो बताया जा रहा है।
मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी सेवायरल हो रहा है जिसमें वह बीसीसीआई (BCCI) के कुत्ते को पकडते नजर आए। जिसकी कीमत 4 लाख के रूपये के करीब है लेकिन धोनी ने उसे पटकने से पहले एक बार भी नहीं सोचा।
रोबोटिक डॉग के साथ मस्ती करते दिखे धोनीमहेंद्र सिंह धोनी डॉग लवर हैं उनके पास भी कुत्ता है, जिससे धोनी काफी ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि मैच के बीच मैदान पर ये कुत्ता आया कहां से। दरअसल यहां पर हम किसी असली कुत्ते की बात नहीं कर रहे बल्कि बीसीसीआई (BCCI) के रोबोटिक डॉग की बात कर रहे हैं। जिसके साथ महेंद्र सिंह धोनी मैच के बाद खेलते दिखे। जिसका वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर छा गया है।
कैमरे में कैद हुआ वीडियोमहेंद्र सिंह धोनी ऐसी शक्सियत हैं जो कुछ भी करें फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। कल के मैच के बाद धोनी का कैमरे में एक वीडियो कैद हुआ जिसमें वह रोबोटिक डॉग को पहले तो उठाकर पटलेत हुए नजर आए उसके बाज एक फोटो आई जिसमें वह उसे हाथ में लेकर घूमते नजर आए। इसकी फोटो और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।
लगभग 4 लाख है कीमतअगर इस रोबोटिक डॉग के कीमत की बात की जाए यह 4 लाख रूपये के करीब का है। बीसीसीआई इस रोबोटिक डॉग का इस्तेमाल इस सीजन कर रही है। दरअसल रोबोटिक डॉग एक कैमरा है जोकि टॉस के समय टॉस क्वाइन को कप्तान तक पहुंचाता है।
You may also like
Toyota Taisor 2025: Full Specifications, Variants, and Mileage Details
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ⤙
कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया, मोदी ने सम्मान किया: जयराम ठाकुर
इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा!
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया‹ ⤙