भोपाल। अर्चना तिवारी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीआरपी भोपाल ने सोमवार को परिजनों को अर्चना को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, भोपाल लाकर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जीआरपी ने अर्चना को परिजनों के हवाले किया.
बताया जा रहा है कि मीडिया से बचाने के लिए जीआरपी ने अर्चना को सीधे भोपाल के बाहरी इलाके 11 मील तक ले गई. यहां गुपचुप तरीके से परिजनों को सुपुर्द किया गया. मामले को लेकर अधिकारियों ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा करने से परहेज किया है.
7 अगस्त को हुई थी गायब
बता दें कि 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी के लिए रवाना हुईं अर्चना तिवारी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकीं. इसके बाद परिजनों ने भोपाल के रानी कमलापति जीआरपी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने रानी कमलापति से लेकर इटारसी और कटनी तक के इलाकों में सुराग तलाशे. इस दौरान रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जांच में सामने आया कि तिवारी की आखिरी लोकेशन इटारसी स्टेशन पर दर्ज हुई थी.
11 अगस्त को अर्चना सारांश के साथ हैदराबाद से दिल्ली पहुंचीं
11 अगस्त को अर्चना सारांश के साथ हैदराबाद से दिल्ली पहुंचीं और वहां से टैक्सी के माध्यम से नेपाल के धनगढ़ी रवाना हो गईं. धनगढ़ी से वह काठमांडू पहुंचीं, जहां सारांश ने अपने परिचित वायपी देवकोटा की मदद से उन्हें एक होटल में ठहराया और खुद इंदौर लौट आया. कुछ दिन बाद देवकोटा ने अर्चना को नेपाल की एक सिम कार्ड उपलब्ध कराई, जिसके जरिए वह व्हाट्सएप पर सारांश से संपर्क में बनी रहीं.
You may also like
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिता बन जाता हैˈˈ पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
मार नहीं डालना था यार… सीनियर स्टूडेंट के कत्ल के बाद खौफनाक इरादे की चैट वायरल!
'स्वदेशी आंदोलन' की वो चिंगारी, जिसने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की नींव
चीन ने गुफा मंदिरों के संरक्षण के लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली स्थापित की
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिलˈˈ जाए तो जरूर ले जाये घर