उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी समारोह से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दूल्हे ने पंडप पर बैठे ही ऐसी डिमांड रख दी कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. शादी की शुरुआत परंपरागत तरीके से हुई। स्टेज पर वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन कुंड के पास पहुंचे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी समारोह से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दूल्हे ने मंडप में बैठते ही ऐसी डिमांड रख दी कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. वहीं दुल्हन भी दूल्हे की डिमांड सुनकर शर्म से लाल हो गई. बता दें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान में हुई एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बन गई है। शादी में दूल्हे ने पंडित की भूमिका निभाते हुए स्वयं वैवाहिक मंत्र पढ़े और पूरे विवाह संस्कार संपन्न कराए। यह अनोखी घटना हरिद्वार के गांव कुंजा बहादुरपुर में हुई, जहां रामपुर मनिहारान निवासी विवेक कुमार की बारात पहुंची थी।
दूल्हे की डिमांडशादी की शुरुआत परंपरागत तरीके से हुई। स्टेज पर वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन कुंड के पास पहुंचे, तब विवेक ने सबको चौंकाते हुए घोषणा की कि वह अपने विवाह के मंत्र खुद पढ़ेगा। पहले तो मेहमान और परिवारजन यह सुनकर हैरान रह गए, लेकिन विवेक की धार्मिक आस्था और आत्मविश्वास को देखते हुए सभी ने उसकी बात मान ली।
वैदिक मंत्रों का ज्ञानइसके बाद दूल्हे ने मंत्रोच्चार करते हुए अपनी शादी की सारी रस्में पूरी कराईं। विवेक ने बताया कि उसे वैदिक मंत्रों का ज्ञान है और वह अपनी शादी को इस तरह से खास बनाना चाहता था। विवेक, जो पहले अखबार बांटने का काम करता था, अब हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा है। उसने कहा कि धार्मिक कर्मकांड में उसकी गहरी रुचि है और यही कारण है कि उसने वैदिक मंत्रों का अभ्यास किया है।
वीडियो वायरल
इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने विवेक के इस निर्णय की सराहना की, जबकि कुछ लोग इस वीडियो को देख कर हैरान हो गए है। शादी का यह अद्भुत अंदाज गांव और सोशल मीडिया दोनों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
You may also like
Motorola Edge 60 Unboxing and First Look: A Stylish Contender with Balanced Power
जाति जनगणना: मोदी सरकार का रुख़ अचानक क्यों बदला?
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी मुक्श्रीति दिलाता है गणेश द्वादश नाम स्तोत्रम्, वीडियो में जाने वैज्ञानिक भी क्यों मानते है इसका लोहा ?
राहुल गांधी ने रायबरेली में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया
पति को बोलती थी- तुम बूढ़े हो... दो बच्चों की मां पड़ोसी के साथ भागी, रोते-बिलखते पति ने फोटो दिखाकर कहा- कहीं वो दोनों…