घना जंगल, रात का सन्नाटा और हल्की रोशनी में झांकते दो इंसानी पांव… ये नज़ारा देखकर पुलिस वाले भी कांप उठे. किसी को यकीन नहीं हुआ कि पत्थरों के नीचे दबा यह शव उसी सृजन साहू का है, जो पिछले चार दिनों से लापता था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले 35 साल के सृजन साहू 25 अक्टूबर को घर से निकले थे. उन्होंने परिवार से कहा था कि उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना है. लेकिन उसके बाद न वो लौटे, न उनका मोबाइल चालू हुआ. अगले दिन परिवार ने मंगवानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली तो पता चला कि सिग्नल शहर से बाहर हाईवे नंबर 44 के पास एक रेस्टोरेंट के पास था. यहीं से पुलिस की जांच एक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई.
जंगल में मिली लोकेशन
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में सृजन दो लोगों के साथ दिखे एक लड़की और एक लड़का. दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. जांच में पता चला कि तीनों एक मारुति कार से वहां आए थे. कुछ घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही लड़की की पहचान कर ली, वो थी- निधि साहू, सृजन की चचेरी साली. उसके साथ जो युवक था, उसका नाम साहिल निकला. फोन की लोकेशन से पता चला कि तीनों की आखिरी लोकेशन शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मंगवानी के जंगलों में मिली थी. यहीं सृजन का मोबाइल बंद हो गया था.
You may also like

रणजी ट्रॉफी में डक पर आउट हुए अर्जुन तेंदुलकर, मध्य प्रदेश के खिलाफ बल्ले से महा फ्लॉप रहे सचिन के लाल

Groww IPO Allotment and GMP: ग्रे मार्केट में Groww भी Down... पीक से 82% गिरी कीमत, अलॉटमेंट आज, जानें कैसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Delhi Lal Quila Blast: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ से घबरा गया था डॉ मोहम्मद उमर, क्या इसलिए खुद को उड़ाया?

Delhi Blast: आतंक का नया मॉड्यूल..कहानी पढ़े-लिखे 'वाइट कॉलर' मौत के सौदागरों की

Government Scheme: भविष्य की चिंताएं दूर कर देगी पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम





