अगस्त का महीना अपने अंतिम हफ्ते में है और अभी भी देश के कई राज्य लगातार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने खासी तबाही मचाई है.करीब 700 सड़कें बंद हो चुकी हैं. पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में बारिश ने अपना कहर बरपाया. इस केंद्रशासित प्रदेश खासकर जम्मू क्षेत्र भारी और लगातार बारिश से खासा नुकसान हुआ है, जन जीवन पर असर पड़ा है. जम्मू क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रूट पर भूस्खलन हो गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर आज मंगलवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 14 लोग मारे गए.
राजधानी दिल्ली अभी भी बारिश से परेशान है और राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अगस्त में सबसे अधिक बारिश हुई है. राजस्थान, पंजाब और लद्दाख भी बारिश से ज्यादा परेशान हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को भी काफी बारिश हुई. गाजियाबाद और नोएडा के साथ-साथ कई शहरों में बारिश हुई.
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ ने मचाई तबाहीहिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की वजह से कई दुकानें बह गईं, इमारतें भी ढह गईं, यही नहीं हाईवेज से भी संपर्क टूट गया. कई आवासीय इलाके भी जलमग्न हो गए. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सोमवार रात से हुई किसी भी घटना में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) का कहना है कि मंगलवार सुबह तक राज्य में कुल 690 सड़कें बंद हो गई थीं. उसके अनुसार बंद सड़कों में से अकेले 320 मंडी जिले में और 132 कुल्लू में स्थित हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही शुक्रवार को मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में जबकि शनिवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराएं मंगलवार तड़के एक बहुमंजिला होटल और 4 दुकानों को अपने साथ बहा ले गईं. नदी में उफान की वजह से पानी मनाली के अलू मैदान में घुस गया. साथ ही चंडीगढ़ और मनाली को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया. भारी बारिश से उफनती ब्यास नदी के पानी में मनाली-लेह हाईवे का करीब 200 मीटर हिस्सा बह गया, जिससे रास्ता बंद हो गया और काफी पर्यटक फंस गए.
यही हाल कुल्लू शहर का भी है, इस शहर को जोड़ने वाली मनाली की दाहिने ओर की सड़क पर भी स्थिति गंभीर है. नेशनल हाईवे का हिस्सा बह गया जबकि मनाली से बुरुआ जाने वाली सड़क भी ओल्ड मनाली के पास बह गई. लार्गी बांध से 20,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आज मंगलवार को ब्यास नदी का जलस्तर और बढ़ गया.
एसईओसी के अनुसार, 20 जून से 25 अगस्त के बीच हिमाचल में बारिश से जुड़ी कई घटनाओं में कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 लापता हैं. एसईओसी के आंकड़े से पता चला है कि राज्य में अब तक अचानक आई बाढ़ की 78 घटनाएं हो चुकी है. जबकि बादल फटने की 41 घटनाएं और 82 बड़े भूस्खलन हुए हैं. इन वजहों से राज्य को 2,394 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में भी तबाही जारी, रात में घुमने पर पाबंदीजम्मू-कश्मीर में भी बारिश से तबाही जारी है, खासतौर से जम्मू क्षेत्र में. जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए उत्तर रेलवे ने आज कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश को दशकों में सबसे भारी बारिश कहा जा रहा है, जिसमें पुल तक क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया. नुकसान के बीच लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
जम्मू में अधिकारियों ने भारी बारिश के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती तौर पर रात के समय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है. जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया.
इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी दी. सीएम अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा,’अमित शाह से फोन पर बात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू के हालात के बारे में जानकारी दी, जहां भारी और लगातार बारिश से बहुत नुकसान हुआ है.जन जीवन पर असर पड़ा है.
माता वैष्णो देवी हादसाः मुजफ्फरनगर के एक परिवार के 5 लोग घायललगातार तेज बारिश की वजह से पूरे जम्मू क्षेत्र में बाढ़ आ गई और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. इस घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मार्ग पर जाने वाले 10 तीर्थयात्री भी शामिल हैं. इनके अलावा काफी लोग घायल भी हुए हैं. कई और लोगों के फंसे होने की आशंका भी है. अपने एक पोस्ट में सीएम अब्दुल्ला ने माता वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
अचानक बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई, बल्कि कश्मीर घाटी में भी बुनियादी ढांचे को खासा नुकसान पहुंचा, पुल ढह गए और मोबाइल टावर और बिजली के ढेरों खंभे टहनियों की तरह टूट गए. इस वजह से यहां के बड़े हिस्से में दूरसंचार सेवाएं ठप पड़ गईं, जिससे लाखों लोगों का संचार संपर्क टूट गया. जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.
माता वैष्णो देवी के पास आज हो हादसा हुआ है. उसमें मुजफ्फरनगर के एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार के घर जाकर हालचाल लिया. परिवार नगर कोतवाली वाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ले का रहने वाला है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अगस्त सबसे अधिक बारिश वाला महीना साबित हुआ है. यहां सामान्य से 60% बारिश शुरुआती 26 दिनों में ही हो चुकी है.दिल्ली में आज भी बारिश का क्रम जारी रहा जिससे कई जगहों पर लभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में सामान्य मासिक औसत बारिश 200.8 मिमी होती है, जबकि इस महीने अब तक यहां 321.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से करीब 60 प्रतिशत अधिक है. छले साल दिल्ली में अगस्त में कुल 390.3 मिमी बारिश हुई थी, जो दीर्घावधि औसत से 67 प्रतिशत अधिक थी. पिछले साल अगस्त में यहां सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 30 अगस्त को बना था. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में जून में सामान्य से तीन गुना अधिक बारिश (243.3 मिमी) और जुलाई में लगभग सामान्य वर्षा (203.7 मिमी) दर्ज की गई.इस महीने में अब तक 12 दिन बारिश हुई है.
दूसरी ओर, दिल्ली में सालाना औसत बारिश से अधिक बारिश हो चुकी है. मानसून ने दिल्ली में जून के अंत में दस्तक दी थी और तब से अब तक 700 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे यह 774.4 मिमी की वार्षिक बारिश के करीब पहुंच गया है.
पंजाबः भारी बारिश से कपूरथला में बाढ़ का संकटजम्मू-कश्मीर और हिमाचल की तरह पड़ोसी राज्य पंजाब भी बारिश से परेशान है. पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और विकट हो गई है. फिरोजपुर में लोगों ने विशेष रूप से नदी क्षेत्रों के किनारे बसे गांवों को खाली करना भी शुरू कर दिया है.पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने तथा भारी बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नदी-नालों का जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
लगातार बारिश और उफनती ब्यास नदी के कारण बड़े स्तर पर कृषि भूमि जलमग्न हो जाने से कपूरथला के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को और भी बिगड़ गई.फिरोजपुर में बारिश के कारण हरिके से हुसैनीवाला तक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई. बाढ़ को देखते हुए लोगों ने अपने सामान छत पर रखने शुरू कर दिए हैं.पिछले 2 दिनों में इस सीमावर्ती जिले में 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
लद्दाखः ऊंचाई वाले इलाकों में पहली बर्फबारी, निचले इलाके में बारिशबारिश के बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई जबकि इसके निचले इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. अधिकारियों का कहना है कि 18,379 फुट की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला दर्रा पर बर्फबारी हुई. जबकि लेह और कारगिल जिला मुख्यालयों के साथ-साथ अन्य अनुमंडलों में भी बारिश हुई. यहां किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
मौसम वैज्ञानिकों ने लद्दाख के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है, जिसमें कई स्थानों पर भारी बारिश तो कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसने लद्दाख में 27 से 30 अगस्त तक शुष्क मौसम का अनुमान जताया गया है. खराब मौसम की वजह से हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
ओडिशा बाढ़: 170 से अधिक गांव जलमग्न, भारी बारिश की भी चेतावनीउत्तरी ओडिशा के बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के 170 से अधिक गांव आज लगातार दूसरे दिन बाढ़ के पानी में डूबे रहे, जबकि आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में नए निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
अधिकारियों ने बताया कि सुवर्णरेखा नदी के पानी से बलियापाल, भोगराई और जलेश्वर के तीन ब्लॉक के 130 गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि जाजपुर के लगभग 45 गांव बैतरणी नदी के पानी से घिरे हुए हैं. भद्रक जिले के कुछ ब्लॉक बारिश से प्रभावित हैं.
राजस्थानः कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिशराजस्थान में मानसून की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, पिछले 24 घंटे में अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर फिलहाल बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है. आईएमडी ने आज जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
You may also like
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप
बिहार में बनेगी भगवाधारी सरकार, सनातन और हिंदुत्व अटल: टी राजा सिंह