नई दिल्ली: कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, यहां कब आपके साथ क्या हो जाए इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। 5 साल की बच्ची अपनी मां से अपने नाखून पर पेंट लगवा रही थी। दोनों मां-बेटी हंस-खेल रहे थे और इसी बीच अचानक बच्ची की सांस थमने लगी। थोड़ी ही देर में बच्ची मौत के मुंह में पहुंच गई। ये घटना हर किसी को जाननी ज़रूरी है क्योंकि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है।
नेल-पॉलिस लगाते हुए बेहोश हुईजानकारी के अनुसार यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली 5 साल की बच्ची एला अपनी मां से अपने नाखून पर पेंट लगवा रही थी और वे साथ में हंस-खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि बच्ची की सांस रुक जाती है और वो थोड़ी ही देर में बेहोश हो जाती है। बच्ची को बेहोश होते देख उसकी मां उसे तुरंत CPR देने की कोशिश करती है। हालांकि इससे बात नहीं बनती तो वो उसे फौरन अस्पताल ले जाती है। शुरुआती जांच हुई और इसके बाद बच्ची मेडिकल रूप से कोमा में चली गई।
डॉक्टर भी हुए हैरानबच्ची की हालत देखकर डॉक्टरों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। उन्होंने बच्ची का फौरन CT-SCAN किया और इसी दौरान बच्ची को दूसरी बार हार्ट-अटैक आया। बच्ची की हालत देख डॉक्टर काफी ज्यादा हैरान हो गए। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान पता किया कि एला-मे कैटेकोलामिनर्जिक पॉलीमॉर्फिक वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया (CPVT) नाम की एक दुर्लभ बीमारी है। बच्ची को ऐसी गंभीर बीमारी थी जिसमें अचानक दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और हार्ट अटैक जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
पार्टी में थक गई थीइसके बाद जब बच्ची की मां से डॉक्टरों ने पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची एक रात पहले हैलोविन पार्टी में काफी ज्यादा थक गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने इस बीमारी का इलाज ढूंढना शुरू कर दिया। कुछ हफ्तों बाद उसकी सर्जरी (सिंपथेक्टॉमी) कराई गई। जिसमें एक बच्ची के दिल के करीब की नस को काटकर उसमें एक एड्रेनालिन लगाया गया। जिससे हार्ट अटैक के असर को कम किया जा सके और बच्ची को नया जीवन मिल गया, लेकिन उसे एक हार्ट मॉनिटरिंग डिवाइस के साथ रखना पड़ेगा। परिवार ने एल्डर हे हॉस्पिटल के डॉक्टर माइकल बोव्स और पूरी मेडिकल टीम की जमकर तारीफ की।
Also Read…
You may also like
Civil Mock Drill In Four States: गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कल शाम को फिर होगी सिविल मॉक ड्रिल, पाक फौज के दुस्साहस से निपटने के लिए तैयारी पूरी
14 दिन बैटरी और AMOLED डिस्प्ले! Amazfit Bip 6 की ये खूबियां आपको चौंका देंगी
एपीजीसी जूनियर चैम्पियनशिप के पहले राउंड में रणवीर ने 69 का स्कोर कार्ड कर संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया; कशिका दसवें स्थान पर
जितेश शर्मा की 85 रन की नाबाद पारी इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ : टॉम मूडी
कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को होगी मॉक ड्रिल