एकअच्छा स्टूडेंट होने के लिए अच्छी याददाश्त के साथ-साथ अच्छी लिखावट की भी जरूरत होती है। आज हम जिस प्रकृति मल्ला नामक स्टूडेंट का जिक्र कर रहे हैं। वह भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल की रहने वाली है और उसकी हैंडराइटिंग को नेपाल में सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है।
वो फिलहाल आठवीं क्लास की स्टूडेंट है और सैनिक आवासीय महाविद्यालय में पढ़ाई करती है। उसकी लिखावट देखने के बाद इस बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर यह कंप्यूटर का डिजाइनर फॉन्ट है। बड़े-बड़ों ने उनकी हैंडराइटिंग को देख कर दातों तले उंगली दबा ली है। इस छोटी सी लड़की की हैंडराइटिंग इतनी खूबसूरत है कि राइटिंग की कॉपी दुनिया भर में शेयर हो रही है। फेसबुक और ट्विटर पर उसकी धूम मची हुई है।
You may also like
आज नालंदा में एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
बांग्लादेश : कट्टरपंथी इस्लामी समूह की महिला सुधार निकाय को भंग करने की मांग, निकाली रैली
कांग्रेस के लोग पहले भी उठा चुके हैं सेना पर सवाल : कृष्णा हेगड़े
यमुनानगर: पंजाब पानी के मुद्दे पर हम हरियाणा सरकार के साथ : उदयभान
बनकला में सड़क मार्ग बंद करने से बढ़ी गांव की समस्याएं