Google Chrome Smart Alert Control: गूगल क्रोम ने अपने ब्राउजर नोटिफिकेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब क्रोम उन वेबसाइट्स की नोटिफिकेशन को अपने आप बंद कर देगा जिनसे यूजर्स की लंबे समय से कोई बातचीत नहीं हुई है. इस फीचर से फिजूल के नोटिफिकेशन से बचाव होगा और यूजर्स को बेहतर और शांतिपूर्ण ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा.
क्रोम का नया स्मार्ट अलर्ट कंट्रोल कैसे काम करेगागूगल के मुताबिक, क्रोम की यह नई सुविधा Safety Check सिस्टम पर आधारित है, जो पहले से ही इनएक्टिव वेबसाइट्स की कैमरा और लोकेशन एक्सेस हटाता है. अब नोटिफिकेशन परमिशन भी इसी तरह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी, लेकिन केवल उन वेबसाइट्स के लिए जिनका यूजर एंगेजमेंट कम और नोटिफिकेशन आउटपुट ज्यादा होता है. गूगल के आंतरिक आंकड़ों के अनुसार, 99% नोटिफिकेशन यूजर्स द्वारा नजरअंदाज किए जाते हैं, जिससे ये ज्यादा उपयोगी नहीं बल्कि परेशान करने वाले बन गए हैं.
यूजर्स को मिलेगा पूरा कंट्रोल और नोटिफिकेशनगूगल ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सभी साइट्स पर नहीं होगा, बल्कि सिर्फ उन्हीं वेबसाइट्स पर लागू होगा जिनसे यूजर्स की बातचीत कम होती है. जब क्रोम नोटिफिकेशन परमिशन हटाएगा तो यूजर को इसके बारे में सूचित किया जाएगा. इसके बाद भी यूजर चाहे तो Safety Check या वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन फिर से चालू कर सकता है. इसके अलावा, जो यूजर पुरानी व्यवस्था पसंद करते हैं, वे इस ऑटोमैटिक फीचर को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन ओवरलोड में कमी और बेहतर यूजर एंगेजमेंटगूगल ने बताया कि इस सिस्टम के टेस्ट में नोटिफिकेशन ओवरलोड में काफी कमी आई है और कुल नोटिफिकेशन क्लिक पर इसका नकारात्मक असर नहीं पड़ा है. बल्कि कम नोटिफिकेशन भेजने वाली वेबसाइट्स पर यूजर एंगेजमेंट में थोड़ा इजाफा भी हुआ है. यह फीचर गूगल की उस कोशिश का हिस्सा है जो यूजर्स को ब्राउजिंग के दौरान ज्यादा कंट्रोल और बेहतर अनुभव देने की दिशा में है.
You may also like
UGC NET Dec 2025 Exam Date: 31 दिसंबर से शुरू होंगे यूजीसी नेट एग्जाम, क्रैक करना है तो समझ लें एग्जाम पैटर्न
गौहर खान ने अमाल मलिक पर साधा निशाना, बिग बॉस 19 में बढ़ा विवाद
तिरुवनंतपुरम: आरएसएस ने आनंदू की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की
इस्तीफा लंबित रहने के बावजूद कांग्रेस में शामिल हुए गोपीनाथन, IAS अधिकारियों के लिए क्या हैं नियम
कर्नाटक: दावणगेरे में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी